लाइफस्टाइल

Dandruff In Winter: बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ी? इन आसान और असरदार उपायों से पा सकते हैं साफ स्कैल्प

Dandruff In Winter: सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ होना आम बात है, लेकिन अगर यह बढ़ जाए तो समय रहते इसकी देखभाल जरूरी है। जानिए कैसे पाएं इस परेशानी से राहत।

2 min read
Nov 02, 2025
How to remove dandruff naturally|फोटो सोर्स – Freepik

Dandruff In Winter: सर्दियों ने दस्तक दे दी है, और इसके साथ ही बालों में डैंड्रफ की परेशानी भी बढ़ने लगी है। ठंडी हवाओं और रूखे मौसम की वजह से स्कैल्प की नमी कम हो जाती है, जिससे सिर की त्वचा सूखी होकर सफेद परतें छोड़ने लगती है। यही वजह है कि खुजली, बालों का झड़ना और उनकी चमक कम होना जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।अगर आपके भी बाल सर्दियों में बेजान और रूखे हो जाते हैं, तो जानिए डैंड्रफ के कारण और इसे दूर करने के असरदार नेचुरल उपाय।

ये भी पढ़ें

Winter Hair Care: क्या सच में सर्दियों में नारियल तेल देता है बालों को पोषण, एक्सपर्ट से जानिए

डैंड्रफ होने के कारण

  • तनाव और हार्मोनल असंतुलन
  • केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल
  • पानी कम पीना
  • ऑयली स्कैल्प या बहुत ज्यादा सीबम का बनना
  • एक्जिमा या सोरायसिस जैसी स्किन कंडीशंस

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के असरदार घरेलू उपाय

मेथी के दाने

मेथी डैंड्रफ हटाने में बेहद असरदार मानी जाती है। यह स्कैल्प को ठंडक देती है और खुजली को कम करती है।बालों पर इसे लगाने के लिएएक चम्मच मेथी के दाने रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और बालों की जड़ों में लगाएं। 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें।

एलोवेरा और नींबू

एलोवेरा स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है, जबकि नींबू डैंड्रफ की परतें हटाने में मदद करता है।इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में आधा नींबू निचोड़ें और इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो ले

नीम का पानी

नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ की जड़ तक असर करते हैं।इसके लिए एक मुट्ठी नीम की पत्तियां उबाल लें और ठंडा होने पर उस पानी से बाल धोएं। चाहें तो नीम पत्तियों को पीसकर दही में मिलाकर मास्क भी बना सकते हैं

एप्पल साइडर विनेगर

यह स्कैल्प का pH बैलेंस बनाए रखता है और फंगल ग्रोथ को रोकता है।बालों पर इसे लगाने के लिए एक कप पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर बाल धोने से पहले स्कैल्प पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में नैचुरल एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ कम करने में मदद करते हैं।अपने नारियल या बादाम तेल में कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें। 30 मिनट बाद बाल धो लें।

ध्यान रखने योग्य बातें

  • गीले बालों में कंघी न करें।
  • तकिए का कवर और तौलिया नियमित रूप से धोएं।
  • बहुत गर्म पानी से बाल न धोएं।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और संतुलित आहार लें।

ये भी पढ़ें

Long Hair Care Tips: बाल बढ़ाना है तो जानिए क्या करना है सही और क्या करने से बचना चाहिए

Updated on:
02 Nov 2025 11:41 am
Published on:
02 Nov 2025 11:16 am
Also Read
View All

अगली खबर