मुंबई की भारी बारिश का लखनऊ उड़ानों पर असर,एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हुए, बहुतों के छूटे महत्वपूर्ण काम।
मुंबई में सोमवार को हुई भारी बारिश का असर लखनऊ से आने-जाने वाली उड़ानों पर भी पड़ा। जिसके चलते तीन उड़ानें निरस्त हो गईं और तकरीबन आधा दर्जन उड़ानें लेट रहीं। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मुंबई में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से दृश्यता प्रभावित हुई और तेज हवाओं के कारण विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ भी मुश्किल हो गया। इस स्थिति के कारण दर्जनों उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं, जिसमें लखनऊ-मुंबई के बीच की उड़ानें भी शामिल थीं।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, लखनऊ-मुंबई के बीच इंडिगो की उड़ान (6ई-544) और एयर इंडिया की उड़ान (आईएक्स-2780) और इंडिगो की (6ई-700) निरस्त कर दी गईं। इसके अलावा (क्यूपी-1451) समेत कई उड़ानें लेट हो गईं। लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर मुंबई की उड़ानों के यात्री परेशान रहे और उन्हें पता नहीं चल पा रहा था कि जिन उड़ानों के लिए उन्होंने टिकट लिया है, वे जाएंगी या नहीं। शाम तक यात्री एयरपोर्ट की हेल्प डेस्क से लेकर एयरलाइंस के काउंटरों पर पूछताछ करते दिखाई पड़े।
मुंबई में भारी बारिश की वजह से दृश्यता कम हो गई थी और फ्लाइटों का परिचालन प्रभावित हुआ। करीब एक से डेढ़ घंटे तक परिचालन पूरी तरह ठप रहा, जिसके कारण लगभग 50 उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं। यात्रियों को इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
इस स्थिति को देखते हुए यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है ताकि वे किसी भी असुविधा से बच सकें।
--