31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर: भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान इस मानसून में पहली बार गरज चमक के साथ भारी बरसात हुई। पूरे प्रदेश में इस सीजन इतनी ज्यादा बरसात किसी और दिन नहीं हुई थी। बारिश की वजह से कई जिलों में फसलें डूब गई और कहीं कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
UP Weather Alert

UP Weather Alert


UP Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून ने इस बार अपना कहर बरपाया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। कुशीनगर, श्रावस्ती, बिजनौर और अंबेडकरनगर जैसे जिलों में बारिश ने फसलों को डूबो दिया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain: लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, बलिया, सोनभद्र, चंदौली और बनारस में 8-10 जुलाई तक IMD की नई भविष्यवाणी

किसानों का कहना है कि इस तरह की भारी बारिश से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। आम जनता को भी इस बारिश से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा फैसला: अगले दो साल में 10 हजार नॉन-एसी कोच, जनरल और स्लीपर यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, संभल, बदायूं एवं आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: Government Schemes: अगले 3 से 4 साल में खुद की दाल खाएगा यूपी, जानें सरकार की योजना

प्रदेश में बारिश से हो रहे नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: मकान के विवाद में चाचा ने की भतीजे की हत्या, ठाकुरगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Story Loader