
UP Weather Alert
UP Weather : उत्तर प्रदेश में मानसून ने इस बार अपना कहर बरपाया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। कुशीनगर, श्रावस्ती, बिजनौर और अंबेडकरनगर जैसे जिलों में बारिश ने फसलों को डूबो दिया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
किसानों का कहना है कि इस तरह की भारी बारिश से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। आम जनता को भी इस बारिश से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, संभल, बदायूं एवं आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
प्रदेश में बारिश से हो रहे नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
संबंधित विषय:
Published on:
08 Jul 2024 04:22 pm

बड़ी खबरें
View Allलखीमपुर खेरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
