Council of Secondary Education: यूपी बोर्ड ने घोषित की साल 2025 की परीक्षा में आवेदन की समय सारिणी।
U.P Board Application Form: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गयी है। परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने इसकी जानकारी दी।
परिषद द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार, संस्थाओं के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे कक्षा-10 एवं 12 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क प्राप्त कर लें। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। इसके बाद, परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गयी है।
यदि कोई संस्था 10 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाती है, तो वह प्रति छात्र सौ रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा कर सकती है। विलम्ब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण 20 अगस्त तक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किये जा सकेंगे।
ऑनलाइन अपलोड किये गये छात्रों के विवरणों में यदि कोई त्रुटि पायी जाती है, तो उसका संशोधन एक सितम्बर तक संस्था के प्रधान द्वारा किया जा सकेगा। इस अवधि में कोई नवीन छात्र का विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं किया जायेगा। केवल संशोधन ही स्वीकार होंगे।
पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली और संबंधित कोपत्र की एक प्रति 30 सितम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करनी होगी। इन दस्तावेजों को परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजा जायेगा। इस प्रकार, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।