LDA Updates: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना के 1900 भूखंडों को लीज से फ्री-होल्ड करने की घोषणा की है। जनहित पोर्टल के जरिए अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जानिए प्रक्रिया, दस्तावेज और लाभ।
LDA Transport Nagar Lucknow : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना से जुड़े हजारों भूखंडों के आवंटियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें लीज से फ्री-होल्ड करने का मौका देने का ऐलान किया है। यह निर्णय न केवल वर्षों से लंबित मांग को पूरा करता है, बल्कि व्यापारियों और भूखंड धारकों को स्थायी मालिकाना हक भी देगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार, अब ट्रांसपोर्ट नगर योजना के भूखंड धारक जनहित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर फ्री-होल्ड की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर योजना की शुरुआत वर्ष 1980 में हुई थी। यह योजना विशेष रूप से व्यापार, गोदाम, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई थी। योजना के अंतर्गत लगभग 1900 भूखंड विकसित किए गए, जिनका आकार 50 वर्ग मीटर से 1,000 वर्गमीटर तक है। इन भूखंडों में से अधिकतर पर गोदाम, ट्रांसपोर्ट एजेंसी, लॉजिस्टिक केंद्र, सर्विस स्टेशन और व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालित हैं।
इन भूखंडों को लीज पर आवंटित किया गया था, जिसकी अवधि आमतौर पर 30 से 90 वर्षों तक की थी। हालांकि, लीज व्यवस्था के कारण आवंटियों को हर वर्ष लीज रेंट चुकाना पड़ता था। इसके अलावा, लीज के नियमों के कारण संपत्ति का पूर्ण स्वामित्व नहीं मिल पाता था और बैंक लोन या हस्तांतरण जैसी सुविधाएं भी सीमित थीं।
एलडीए को लीज धारकों की ओर से लंबे समय से यह मांग मिल रही थी कि भूखंडों को फ्री-होल्ड में तब्दील किया जाए। 27 मार्च 2025 को आयोजित एलडीए बोर्ड की 184वीं बैठक में इस मांग पर सहमति बनी और प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।इसके बाद प्राधिकरण ने तेजी दिखाते हुए प्रक्रिया को सार्वजनिक किया। अब सभी लीजधारक, जो ट्रांसपोर्ट नगर योजना में भूखंड के आवंटी हैं, जनहित पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि“ट्रांसपोर्ट नगर योजना में लीज पर दिए गए भूखंडों को लेकर लंबे समय से फ्री-होल्ड की मांग की जा रही थी। बोर्ड की मंजूरी के बाद यह प्रक्रिया पारदर्शी और ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।”एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निर्देश दिए हैं कि इस पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध और सुगम बनाया जाए ताकि आवंटियों को कोई कठिनाई न हो।
एलडीए ने सभी पात्र भूखंडधारकों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ताकि बिना किसी परेशानी के फ्री-होल्ड डीड उन्हें जारी की जा सके। इस प्रक्रिया से लखनऊ के व्यापारिक ढांचे को एक नई मजबूती मिलेगी और ट्रांसपोर्ट नगर एक संगठित व अधिकारिक व्यापारिक केंद्र के रूप में उभरेगा।