UP Politics: राजनांदगांव में सीएम योगी बोले कांग्रेस घोटाले का पर्याय। विपक्ष के उलगुलान रैली में अखिलेश यादव बोले बीजेपी की हार तय।
Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा। वहीं झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी दलों की इंडिया गठबंधन की 'उलगुलान' महारैली में समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस घोटालों, नक्सलवाद और उग्रवाद का पर्याय है।” इसके बाद सीएम योगी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव सीट से कांग्रेस कैंडिडेट भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा, “यहां से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है। जिन पर शराब घोटाले, कोयला घोटाले, PSC घोटाले, गोठान घोटाले और महादेव ऐप के घोटाले के आरोप हैं। जिन FIR भी हो चुकी हो वो व्यक्ति पूरी ठसक के साथ चुनाव लड़ने का दुस्साहस कर रहा है। इसका मतलब वह मान कर चलता है कि हम कितना भी बड़ा अपराध करेंगे तो हम लोग समाज की आंखो में धूल झोंककर सत्ता हथिया लेंगे।”
इंडिया गठबंधन की महारैली को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “अगर '400 पार' का नारा देने वाले गिरफ्तारियां कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि उनकी हार पक्की है। बीजेपी हार नहीं रही है, वे पहले ही हार चुके हैं। आप लोगों को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन आप आवाज को दबा नहीं सकते। लोगों ने तय कर लिया है कि उन्हें संविधान की गारंटी चाहिए।''