महासमुंद

CG Railway Station: बड़ी समस्या! डेढ़ साल से प्लेटफार्म नंबर एक पर चल रहा कार्य, यात्री परेशान..

CG Railway Station: महासमुंद जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

2 min read

CG Railway Station: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। डेढ़ साल बाद भी कार्य आधा भी नहीं हुआ है। प्रतिदिन लोगों को ट्रेन में चढ़ने व उतरने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। जून 2025 में कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

CG Railway Station: अमृत भारत स्टेशन योजना

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में 6 अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना लांच की थी। जिसके तहत स्थानीय विरासत के तहत स्टेशन के भवनों का पुनर्विकास करना था और हाइटेक सुविधाएं उपलब्ध करानी थी। डेढ़ साल बाद भी प्लेटफार्म नंबर एक पर कार्य जारी है।

अभी भी प्लेटफार्म एक की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य पूरा नहीं हुआ है। रेलवे स्टेशन सामने से कैसा दिखेगा, इसकी झलक अब थोड़ी दिखने लगी है, लेकिन रेलवे स्टेशन पर शेड आदि बनाने का कार्य भी जारी है।

यात्री परेशान..

कार्य धीमी गति से चल रहा है। इससे यात्रियों को भी एक साल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर प्लेटफार्म एक पर ट्रेन के आने पर यात्रियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। निर्माण कार्य के चलते प्लेटफार्म मार्ग भी संकरा हो गया है। रेलवे के अधिकारी रमेश बाबू ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जो कार्य चल रहे हैं, उसे पूरा करने का लक्ष्य जून 2025 है। जब तक निर्माण कार्य चलेगा, लोगों को थोड़ी समस्याएं होंगी। रोड ओवरब्रिज भी बनना है।

रोड ओवरब्रिज का पता नही

फरवरी 2024 में ही प्रधानमंत्री ने रोड ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया था। रोड ओवरब्रिज का भी अता-पता नहीं है। पिछले दिनों शहर के लोगों ने भी जीएम को रोड ओवरब्रिज नहीं बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। एक साल बाद भी रोड ओवरब्रिज पर कोई कार्य नहीं हुआ है।

तुमगांव रोड स्थित रेलवे फाटक के पास रोड ओवरब्रिज बनना प्रस्तावित है, लेकिन भूमिपूजन के एक साल बाद भी नींव तक नहीं बना पाए हैं। बताया जा रहा है कि रोड ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाएगा। इधर इसका विरोध भी हो रहा है।

Updated on:
27 Feb 2025 02:36 pm
Published on:
27 Feb 2025 02:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर