6 people drowned in Shivna river in Nahargarh of Mandsaur मध्यप्रदेश में भीषण हादसा हो गया है।
6 people drowned in Shivna river in Nahargarh of Mandsaur मध्यप्रदेश में भीषण हादसा हो गया है। प्रदेश के मंदसौर में उफनती नदी में एक परिवार सहित आधा दर्जन लोग डूब गए।इनमें से दो लोगों के शव मिले हैं जबकि दो अन्य को बचा लिया गया है। शेष दो लोगों की गोताखोर तलाश करने में लगे हैं।
नाहरगढ़ में उफनती शिवना नदी को पार करने की कोशिश में एक परिवार बाइक समेत बह गया। सुबह करीब 11 बजे हुए इस हादसे में पति पत्नी और उनके दो बच्चे बिल्लोद पुल से नदी में बह गए। परिवार को बहते देख दो युवकों ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी पर वे भी डूब गए।
बाद में कुछ लोगों ने परिवार की एक बच्ची और डूब रहे एक युवक को बचा लिया। गोताखोरों ने महिला और उनके एक बच्चे का शव ढूंढ लिया लेकिन पति और एक युवक अभी भी लापता हैं।
पुलिस ने बताया कि सीतामउ के मोरखेडा गांव के 37 साल के डूंगरसिंह अपनी 35 वर्षीया पत्नी संगीता, 12 साल की बेटी यतिका और 4 माह के बेटे के साथ बाइक पर जा रहे थे। पुल पर शिवना उफनती हुई बह रही थी तब भी उन्होंने बाइक निकालने की कोशिश की।
तेज बहाव में बाइक बेकाबू हो गई और डूंगरसिंह परिवार व बाइक सहित नदी में डूब गए। उन्हें बचाने के लिए दो युवकों ने छलांग लगाई लेकिन वे भी डूब गए। तब अन्य लोगों ने किसी तरह एक युवक और डूंगरसिंह की बेटी को बचा लिया।
बाद में संगीता और बेटे का शव मिल गया लेकिन डूंगरसिंह और युवक बबलू का कोई अतापता नहीं है। मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं।