मेरठ

मेरठ पुलिस ने लोगों को दिया तोहफा, चोरी हुए 40 लाख के 217 मोबाइल सौंपे

दीपावली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस की क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है। मेरठ पुलिस 40 लाख की कीमत के 217 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को लौटाए।

2 min read
Oct 08, 2025
मेरठ पुलिस ने चोरी के 217 मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए, PC- IANS

मेरठ : दीपावली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस की क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए कुल 217 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है।

मेरठ पुलिस ने यह कार्रवाई मिशन शक्ति 5.0 के तहत की है। पुलिस अब इन मोबाइल फोन के असली मालिकों की खोज कर रही है और उनको यह फोन वापस कर रही है।

ये भी पढ़ें

IAS दुर्गा शक्ति नागपाल पर 1.63 करोड़ का जुर्माना, IARI ने दिल्ली बंगले पर अवैध कब्जे के लिए मांगा हर्जाना

पुलिस के इस प्रयास से काफी ऐसे लोगों को राहत मिली है जिनके फोन दो से तीन साल पहले गुम हो गए थे और उन्होंने फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी।

गुम हुए मोबाइल की एफआईआर दर्ज होने के बाद सर्विलांस टीम लगातार काम कर रही थी और समय-समय पर फोन रिकवर किए जाते रहे हैं।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल फोन में से लगभग 70 प्रतिशत मोबाइल महिलाओं के हैं। चोरों ने पूछताछ में बताया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके में ज्यादा चोरी करते थे और कुछ समय बाद उस फोन को कम दाम पर लोगों को बेच दिया करते थे। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम काफी दिनों से चोरी हुए फोनों की तलाश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह से ही लोगों के फोन वापस किए जा रहे हैं। जो महिलाएं फोन वापस लेने आई हैं, उनको मिशन शक्ति 5.0 के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है और उन्हें पंपलेट भी दिए जा रहे हैं, जिससे वे अन्य महिलाओं को जागरूक कर सकें।

एसएसपी ने बताया कि यह अभियान 20 दिनों से चल रहा था। इस दौरान सभी पुराने आवेदन को फिर से जांचकर सर्विलांस टीम ने उसकी अपडेट जानकारी जुटाई। जैसे-जैसे मोबाइल फोन की लोकेशन मिलती गई, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें

यूपी के इस जिले की हैं टीईटी से विवाद करने वाली ‘मास्टरनी’ , बोली- ‘अबकी धरा गइल तब मुड़ी काट देब’

Updated on:
08 Oct 2025 08:24 pm
Published on:
08 Oct 2025 08:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर