UP Weather Today: यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर और आसपास के जिलों में तेज हवा चलने से लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावना है।
UP Weather Today News: यूपी में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगी थी। लेकिन अचानक तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। अब एक बार फिर हल्की-हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से भले ही मौसम साफ था। लेकिन तेज हवा चलती रही। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को भी 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है।
तो वहीं IMD ने पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आगामी 9 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान साफ रहेगा। हवा की गति सामान्य से 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे अधिक रहेगी। लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
अगले 24 घंटे में यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के कई जिलों में धीरे-धीरे 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। 6 मार्च को भी मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। उसके बाद प्रदेश में तेज हवा नहीं चलेगी। 7, 8, 9 और 10 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। 7-8 मार्च को तेज हवा चलने को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है। 9 मार्च को मौसम साफ रहने के आसार हैं।