राष्ट्रीय

सूरजभान सिंह के घर भव्य भोज की तैयारी, RJD और कांग्रेस ऑफिस में हलचल तेज

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की घोषणा से पहले RJD और कांग्रेस के ऑफिस के बाहर हलचल तेज हो गई है साथ ही सूरजभान सिंह के आवास पर भव्य भोजन की तैयारियां की जा रही है।

2 min read
Nov 14, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Patrika)

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है और दोपहर 12 बजे तक रुझानों से तस्वीर साफ हो जाएगी। राज्य में 6 और 11 नवंबर को 2 चरण में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे। पोस्टल बैलट की गिनती के बाद अब EVM खुलने लगे है। इसी बीच सूरजभान सिंह के आवास पर भव्य भोज की जोरदार तैयारी चल रही है, जबकि RJD और कांग्रेस के पार्टी दफ्तरों में हलचल अचानक तेज होती दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें

Bihar Counting Update: ‘आज बकवास नहीं…’, रुझान देखते ही जदयू का जोश हाई

सूरजभान के आवास पर भव्य भोज की तैयारी

बिहार चुनाव की सबसे चर्चित सीट मोकामा से JDU से अनंत सिंह और RJD से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी में टक्कर चल रही है। वोटों की काउंटिंग के बीच सूरजभान के आवास पर भव्य भोज की तैयारियां चल रही है।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जा रहे हैं।

कांग्रेस ऑफिस और RJD ऑफिस में हलचल तेज

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पटना स्थित कांग्रेस और RJD ऑफिस में हलचल चरम पर पहुँच गई है। कार्यकर्ता टीवी स्क्रीनों के सामने बैठे हुए हैं, हर अपडेट पर उत्साह या निराशा की लहर दौड़ रही है।

ये भी पढ़ें

Bihar Election: तेज प्रताप की जमानत जब्त, NDA के संजय से 20 हजार वोटों से पिछड़े

Also Read
View All

अगली खबर