रायगढ़

CG Unbelievable Case: पत्नी व 2 मासूम बेटियों का कर दिया था अंतिम संस्कार, 1 साल बाद तीनों खड़ी हो गईं सामने, उड़ गए होश

CG Unbelievable Case: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मांड नदी एडू के पास झाड़ियों में फंसे एक महिला व दो मासूम बच्चियों की लाश मिली थी। जिसे पति ने कफन दफन किया था लेकिन कुछ दिनों पहले तीनों जिंदा लौट आई हैं।

2 min read
Aug 30, 2024

CG Unbelievable Case: रायगढ़ खरसिया के देहजरी नाले में मिले महिला व दो बच्चियों की लाश साल भर बाद पुलिस के लिए फिर से सिरदर्दी बन गई है। दरअसल इन तीनों शवों को बलरामपुर जिले के एक टेलर ने अपनी पत्नी और बेटी समझते हुए उनका कफन दफन किया था। लेकिन कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी और दोनों बेटियां जिंदा लौट आई हैं। ऐसे में उक्त टेलर ने फोन से इसकी सूचना खरसिया पुलिस को दी। अब पुलिस फिर से उक्त तीनों शव की शिनाख्ती की प्रक्रिया शुरू कर रही है।

बता दें कि बीते साल 14 अगस्त 2023 की दोपहर बजे खरसिया थाना क्षेत्र के देहजरी गांव एक साथ तीन लाश मिलने से पुलिस सकते में आ गई और मृतकों की शिनाख्ती में जुट गई। सोशल मीडिया में मृतकों फोटो वायरल होने के बाद बलरामपुर जिला अंतर्गत पास्ता थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन (CG Unbelievable Case) निवासी एक टेलर अबुल हसन ने मृतक महिला को अपनी पत्नी रबिया व दोनों बच्चियों को गुलस्ता परवीन (5) व सीजरा परवीन (6) बताया। वहीं उसने बताया कि 8 अगस्त 2023 को उसकी पत्नी दोनों बेटियों को लेकर निकली थी।

इस बीच मोबाइल पर पति से बात होने पर उसने बच्चियों के साथ अपने मायके गढ़वा झारखंड जाने की बात कही थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। कुछ समय बाद जब टेलर ने अपने ससुराल फोन किया तो वहां उनके नहीं पहुंचने की बात कही गई। इस बीच उनकी काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ सुराग नहीं मिला। इस बीच खरसिया पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर तीनों शव अबुल हसन को सौंप दिया।

CG Unbelievable Case: कहा-रोजगार की तलाश में चली गई थी राजस्थान

पुलिस की पूछताछ पर राबिया ने बताया कि घर की माली हालत ठीक नहीं होने पर वह अपने दो बच्चियों को लेकर रोजगार के लिए राजस्थान चली गई थी। वहां एक ठेकेदार के यहां मजदूरी का काम करती रही। उसने बताया कि मोबाइल भी ठेकेदार ने रख लिया था, जिससे वह घर में संपर्क नहीं कर पा रही थी। किसी तरह वह अपनी बच्चियों को लेकर घर लौटी।

बडा सवाल: जिसका कफन-दफन हुआ, वो तीनों कौन?……एक साल पहले इन तीनों की मिली थी लाश, जिसे युवक ने अपनी पत्नी और बच्ची बताया था।

सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने पर बलरामपुर के ग्रामीण ने तीनों शवों को उसकी पत्नी व दोनों बेटियों का बताया था। प्रक्रिया के बाद उसे शव सौंप दिया गया था। उसकी (CG Unbelievable Case) पत्नी व बच्चियां जिंदा लौट आई हैं तो पुलिस तीनों शवों की शिनाख्ती कर रही है।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानी

व्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा। यहां पढ़े पूरी खबर…

2. बहन से मिलने गए युवक की हत्या, बेटी के सामने ही दोस्त ने बेरहमी से मार डाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला। बीरगांव का रहने वाला संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने उसके अपार्टमेंट गया था। यहां पढ़े पूरी खबर…

Updated on:
30 Aug 2024 10:51 am
Published on:
30 Aug 2024 09:33 am
Also Read
View All

अगली खबर