CG Weather Update: रायगढ़ जिले में इस वर्ष मार्च में ही इस कदर तपने लगा है कि अप्रैल-मई की गर्मी याद आने लगी है। जिले का तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंचने से इसका असर जन-जीवन पर दिखाई देने लगा है।
CG Weather Update: छत्तीसगाह के रायगढ़ जिले में इस वर्ष मार्च में ही इस कदर तपने लगा है कि अप्रैल-मई की गर्मी याद आने लगी है। जिले का तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंचने से इसका असर जन-जीवन पर दिखाई देने लगा है। जिससे लोग अब अपना कार्य सुबह-शाम निपटाने की युगत में लग गए हैं। हालांकि एक फिर से मौसम में बदालव की संभावना की उम्मीद है, लेकिन अधिकतम तापमान में कुछ खास गिरावट आने की संभावना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इस बार फरवरी माह से ही गर्मी की शुरूआत होने लगी थी, लेकिन बीच-बीच में मौसम में ठंडक आने से कुछ राहत मिल रही थी, लेकिन मार्च माह के शुरूआत से ही अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसके चलते इस बार अभी से अप्रैल-मई की गर्मी का अहसास होने लगा है। साथ ही इन दिनों लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इससे विगत तीन-चार दिनों से कभी 37 तो कभी 39 डिग्री तापमान पहुंच रहा है। इसका असर लोगों के सेहत पर पड़ने लगा है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार जिले में विगत दो से तीन दिनों तक तापमान में कोई खास परिर्वतन होने की संभावना नहीं है। ऐसे में अब कामकाजी लोग सुबह-शाम अपने काम को निपटाने में लगे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अचानक गर्मी बढ़ने के कारण लोग दोपहर में घरों से निकलने से परहेज करने लगे हैं। साथ ही दोपहर के समय अधिकतर लोग कूलर की हवा में रहना पसंद कर रहे हैं।
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ग्रिस्म लहर जैसी स्थिति बन सकती है। इससे लोगों को घर से निकलने से पहले शरीर को ढंक कर निकलना चाहिए। साथ ही सोमवार को भी जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है।
मौसम सर्द-गर्म होने के कारण लोगों के सेहत पर असर दिखाई देने लगा है। वहीं विगत दो-तीन दिनों से जिले में पड़ रही तेज गर्मी के चलते कई लोग उल्टी-दस्त के चपेट में भी आ रहे हैं। इसके साथ ही सर्दी-जुकाम के साथ बुखार की भी शिकायत मिल रही है, जिसके चलते अस्पतालों के ओपीडी में मरीज कतारबद्ध नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम को देखते हुए डाक्टरों का कहना है कि मौमस में उतार-चढाव को देखते हुए धूप में कम से कम बाहर निकले, साथ ही अगर डिहाईड्रेशन की शिकायत हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं, ताकि समय से उपचार मिल सके।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश में नमी के आगमन के साथ हवा की दिशा में भी बदलाव हो सकता है। साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते आसमान में हल्की बादल रहेगा। इसके चलते तेज गर्मी का अहसास होगा, लेकिन तापमान में एक-से दो डिग्री ही चढ़ाव उतार हो सकता है। इसके साथ ही यह स्थिति 20 मार्च तक बने रहेगा। 20 मार्च से प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदा-बांदी भी हो सकता है, जिसके चलते 20 मार्च के बाद एक बार फिर से तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है, लेकिन हेज होने के कारण उमस का अहसास हो सकता है।