रायपुर

क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी दिल्ली तलब, 3% कमीशन का लगा गंभीर आरोप, PM-CM से शिकायत

CG CREDA Corruption Case: छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी (Bhupendra Savanni) पर निजी सहायक के माध्यम से तीन फीसदी कमीशन की मांग करने का आरोप लगा है।

2 min read
Aug 02, 2025
क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी (फोटो सोर्स- facebook)

CG CREDA Corruption Case: क्रेडा के वेंडरों से तीन प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप मामले में क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी को दिल्ली से बुलावा आया है। वे दिल्ली के लिए शुक्रवार को रवाना हुए। भाजपा सूत्रों के अनुसार, क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी दिल्ली तो गए हैं, लेकिन बुलावा आया है या फिर से स्वेच्छा से गए इसकी जानकारी नहीं है। सूत्रों का कहना है हो सकता है वे स्वेच्छा से दिल्ली गए हो।

दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के पास अपना स्पष्टीकरण रख सकें, ताकि बाद में किसी प्रकार और आरोप न लगे। बता दें कि पिछले दिनों उन पर तीन प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप लगे थे। वेंडरों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी। सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र सवन्नी की शिकायत दिल्ली तक पहुंची है।

ये भी पढ़ें

अगर ऑपरेशन सिंदूर चालू है तो फिर 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों? पूर्व CM बघेल ने केंद्र और भाजपा पर जमकर बोला हमला

सवन्नी पर ये आरोप

वेंडरों ने सवन्नी के खिलाफ निजी सहायक के जरिए ३त्न कमीशन के लिए दबाव बनाने और धमकी देने की शिकायत की थी। क्रेडा वेंडरों ने मुख्यमंत्री साय से शिकायत करते हुए बताया कि वे अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से कमीशन की मांग कर रहे थे।

सोलर एसोसिएशन ने किया था खंडन

छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखकर उस शिकायती का खंडन किया था, जिसमें क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर 3 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया गया था। एसोसिएशन ने शिकायत पत्र को फर्जी बताते हुए बेबुनियाद करार दिया।

राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल

इस पूरे विवाद ने सरकार और संगठन दोनों के बीच हलचल पैदा कर दी है। जहां एक ओर वेंडर यह आरोप लगा रहे हैं कि क्रेडा में काम करना मुश्किल हो रहा है, वहीं संगठन का दावा है कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि दिल्ली में सवन्नी क्या कदम उठाते हैं और राज्य सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है।

ये भी पढ़ें

BJYM अध्यक्ष को नोटिस मिलने पर गरमाई सियासत, पूर्व CM बघेल बोले – कोई भी अदाणी के लोगों से सवाल नहीं पूछेगा… जमकर साधा निशाना

Published on:
02 Aug 2025 08:07 am
Also Read
View All

अगली खबर