रामपुर

23 महीने बाद जेल से रिहा आजम, काफिले संग रामपुर रवाना, बसपा में जाने पर कहा- अटकलें लगाने वाले ही बता सकते हैं

Azam Khan News: सपा नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे 100 गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर रवाना हुए।

2 min read
Sep 23, 2025
23 महीने बाद जेल से रिहा आजम Image Source - 'X' @AbdullahAzamMLA

UP Political News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान मंगलवार दोपहर आखिरकार सीतापुर जेल से 23 महीने बाद रिहा हो गए। रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा में जाने की अटकलें वही लोग बता सकते हैं जो यह अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि जेल में रहते हुए न तो किसी से मिले और न ही फोन करने की अनुमति थी।

ये भी पढ़ें

प्यार में अंधी हुई मुरादाबाद की स्वाति! क्राइम पेट्रोल देख रची पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश, पुलिस भी हैरान

जमानत से साफ हुआ रिहाई का रास्ता

आजम खान को बीयर बार कब्जे से जुड़े केस में हाईकोर्ट से पांच दिन पहले जमानत मिल चुकी थी। यह उनकी रिहाई की आखिरी बाधा थी। हालांकि, पुलिस ने तुरंत उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दीं। 20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने इन धाराओं को खारिज कर दिया, जिसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया।

104 केस और जुर्माने ने रोकी रिहाई

आजम खान पर कुल 104 मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार सुबह 9 बजे उनकी रिहाई तय थी, लेकिन एक केस में 6 हजार रुपये का जुर्माना न जमा होने से देरी हुई। कोर्ट खुलने के बाद 10 बजे यह रकम जमा की गई और दोपहर 12:30 बजे उन्हें जेल से बाहर निकाला गया।

समर्थकों का हुजूम और पुलिस की सख्ती

रिहाई के मौके पर आजम खान को लेने 400 से ज्यादा कार्यकर्ता और मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा पहुंचे। आजम खान काला चश्मा, काली सदरी और सफेद कुर्ते में पुराने अंदाज में नजर आए और हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर 73 चालान काटे।

रामपुर के सफर में हुआ ज़बरदस्त स्वागत

जेल से रिहा होने के बाद आजम खान अपने बेटों अदीब और अब्दुल्ला संग 100 गाड़ियों के काफिले में रामपुर रवाना हुए। रास्ते में शाहजहांपुर बॉर्डर पर उन्होंने काफिला रुकवाया, कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाया और उनका हालचाल पूछा।

राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की बौछार

आजम खान की रिहाई पर सियासत भी तेज हो गई।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आजम को "मुसलमान होने की सजा" मिली और फर्जी केस दर्ज किए गए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा कि चाहे आजम सपा में रहें या बसपा में जाएं, 2027 में दोनों की हार तय है।

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि यह कोर्ट का निर्णय है और भाजपा का इसमें कोई हाथ नहीं।

भूपेंद्र सिंह चौधरी (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) ने कहा कि आजम कहां जाएंगे, यह वही तय करेंगे, फिलहाल बसपा में जाने की बातें अफवाह हैं।

सपा विधायक रागिनी सोनकर ने इसे भाजपा की फर्जी मुकदमों की साज़िश पर न्यायपालिका की जीत बताया।

आजम खान की रिहाई से गर्माई यूपी की राजनीति

आजम खान की रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। एक ओर उनके समर्थक इस रिहाई को इंसाफ की जीत बता रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आगामी चुनावों से पहले आजम खान की वापसी निश्चित रूप से सियासी समीकरणों को प्रभावित करेगी।

Also Read
View All

अगली खबर