रामपुर

UP Politics: रामपुर में भावुक हुए आजम खान, बोले- मेरे अंदर मक्कारी नहीं, मैंने हमेशा ईमानदारी से निभाई है राजनीति

UP Politics: सपा नेता आजम खान ने रामपुर में समर्थकों से मुलाकात के दौरान अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि वह कभी जुल्म या ज्यादती नहीं कर सकते और उनका दामन पूरी तरह साफ है। राजनीति में उन्होंने हमेशा दिल से काम किया है, न मक्कारी की और न ही किसी को धोखा दिया।

2 min read
Oct 01, 2025
UP Politics: रामपुर में भावुक हुए आजम खान | Image Source - 'X'

Azam Khan statement in up politics: रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपने समर्थकों से मुलाकात के दौरान मीडिया के सामने खुलकर बात की। उन्होंने अपने ऊपर लगे जमीन कब्जाने और ज्यादती जैसे आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया और साफ कहा कि “मैं जुल्म कर ही नहीं सकता।” आजम खान ने भावुक लहजे में कहा कि राजनीति में उन्होंने हमेशा दिल से काम किया है, कभी भी मक्कारी या धोखा नहीं दिया।

ये भी पढ़ें

संभल में आचार्य प्रमोद का बड़ा हमला! सांसद बर्क को बताया ‘रावण’, बोले- दंगे भड़काने पर चलेंगे बुलडोजर और तोपें

दिल्ली से लौटकर दिया बयान

दिल्ली से चेकअप कराने के बाद आजम खान रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने समर्थकों से मुलाकात की और उनके घरों तक जाकर हालचाल लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि “मैंने कभी ज्यादती नहीं की। अगर एक भी ज्यादती साबित हो जाए तो मैं सारी ज्यादतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।”

अल्लाह को साक्षी मानकर सफाई

आजम खां ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने मालिक को हाजिर-नाजिर मानकर राजनीति की है। उन्होंने दोहराया कि “अगर मेरी कलम से कभी किसी धर्म या जाति के नाम पर नाइंसाफी हुई हो तो अल्लाह मुझे माफ न करे।” उनके मुताबिक, वह सरकार में इसलिए रहे ताकि लोगों के लिए अच्छा काम कर सकें।

छापेमारी में भी कुछ नहीं मिला

आजम खां ने कहा कि उनका घर एक छोटी सी गली में बना हुआ है। इस दौरान आयकर विभाग, सीबीआई और कई जांच एजेंसियों ने छापेमारी की लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उन्होंने दोहराया कि उनका दामन साफ है और यही उनकी असली ताकत है।

जमीन कब्जाने पर सफाई

जमीन कब्जाने के आरोपों पर आजम खान ने कहा कि जिन जमीनों का मामला उठाया जा रहा है, वह सरकारी जमीनें थीं। इन जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए गए। उन्होंने सवाल उठाया कि “अगर सरकार ने वहां गरीबों के घर बनवाए तो इसमें मेरा क्या दोष?” उनका दावा है कि उन्होंने रामपुर को दुनिया के नक्शे पर लाने का काम किया है।

विपक्षी दलों में जाने से किया इनकार

दूसरे दल में जाने की संभावनाओं को पूरी तरह नकारते हुए उन्होंने साफ कहा कि “हम न किसी को धोखा देंगे और न ही धोखा खाएंगे।” उन्होंने कहा कि हम साफ-सुथरे इंसान हैं और दिल से राजनीति करते हैं, दिमाग से नहीं। अगर दिमाग से राजनीति करते तो आज उनकी हालत कुछ और होती।

Also Read
View All

अगली खबर