सवाई माधोपुर

Rajasthan: राजस्थान में अब हुआ ‘टोल कांड’, वसूली के लिए कांस्टेबल ने की मारपीट, SP ने कर दिया सस्पेंड

शिकायत में फिरोज खान ने बताया कि आरोपियों ने उसे पकड़कर धमकी दी कि टोल चलाना है तो 50,000 रुपए प्रतिमाह देने होंगे, अन्यथा टोल संचालन बंद करवा देंगे।

less than 1 minute read
बौंली टोल प्लाजा पर कर्मचारी से मारपीट करता पुलिसकर्मी। फोटो- पत्रिका

सवाईमाधोपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर स्थित बौंली टोल प्लाजा पर बौंली थाना के कांस्टेबल की ओर से टोल कर्मचारियों से मारपीट और वसूली की धमकी देने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कांस्टेबल राजपाल सिंह को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर की रात 12:05 बजे कांस्टेबल राजपाल सिंह और बालकिशन गुर्जर निवासी थड़ी टोल नाका नंबर एक के कंट्रोल रूम में पहुंचे। वहां सहायक मैनेजर फिरोज खान से शराब के लिए 5 हजार रुपए की मांग की। जब फिरोज ने पैसे देने से मना किया तो मारपीट और धक्का-मुक्की की।

ये भी पढ़ें

रुलानिया हत्याकांड के बाद अब राजस्थान के बसपा नेता को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, 2 करोड़ की रंगदारी मांगी

टोल चलाना है तो हर महीने 50 हजार देने होंगे

शिकायत में फिरोज खान ने बताया कि आरोपियों ने उसे पकड़कर धमकी दी कि टोल चलाना है तो 50,000 रुपए प्रतिमाह देने होंगे, अन्यथा टोल संचालन बंद करवा देंगे। इस दौरान टोलकर्मी रामसिंह, परसादी मीणा और सलमान ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी धमकाते हुए बाहर निकल गए। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही राज्य सरकार ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में विवादों में आए आरएएस अधिकारी छोटूलाल शर्मा को निलंबित कर दिया था।

यह वीडियो भी देखें

सीसीटीवी देख की कार्रवाई

टोल पर मारपीट का घटनाक्रम टोल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसे शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना बौंली को उपलब्ध कराया। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने फुटेज और शिकायत के आधार पर कांस्टेबल राजपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

टोल पर मारपीट का मामला सामने आया था। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

  • अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुर

ये भी पढ़ें

Barmer: खेल-खेल में 2 मासूम भाई-बहन टांके में गिरे, दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Also Read
View All

अगली खबर