सवाई माधोपुर

Rajasthan: राजस्थान में जिंदा जल गईं दो सगी बहनें, शव देखकर माता-पिता का कलेजा फटा, परिवार में कोहराम

सवाई माधोपुर के पीपलवाड़ा गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने दो नाबालिग बहनों की जान ले ली। दरअसल कुछ ही मिनटों में भड़की आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था।

2 min read
फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Sawai Madhopur Fire: सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के पीपलवाड़ा गांव में मंगलवार देर रात छप्परपोश घर में लगी भीषण आग से दो सगी नाबालिग बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रात करीब 12 बजे हुई, जब रमेश नायक का घर शॉर्ट सर्किट से आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर जलकर राख हो गया। अंदर सो रही प्रिया (14) और पूजा (8) को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल सका।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: जोधपुर में यूक्रेनी महिला की मौत, हिंदू रीति-रिवाज से होगा अंतिम संस्कार, अस्थियां भेजी जाएंगी यूक्रेन

घर पर नहीं थे माता-पिता

हादसे के समय दोनों बच्चियों के माता-पिता धार्मिक कार्यक्रम में गंगापुर सिटी गए हुए थे। दादा-दादी घर के बाहर सो रहे थे और आग लगते ही चीख-पुकार सुनकर जागे, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। पास में रहने वाले बच्चियों के चाचा भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भीषण थीं कि किसी का भीतर घुसना संभव नहीं हुआ। दोनों बहनों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मोटरसाइकिल भी जली

डॉक्टरों के अनुसार बच्चियां करीब 90 प्रतिशत तक जल चुकी थीं। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि शरीर के कई हिस्से गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में घर में बंधी करीब 15 बकरियां भी जलकर मर गईं, जिससे परिवार की आजीविका को बड़ा नुकसान पहुंचा है। आग से घर का अधिकांश सामान और एक मोटरसाइकिल भी जल गई।

मलारना डूंगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना गया है। हादसे की सूचना पर माता-पिता गांव लौटे। दोनों बच्चियों के शव देखकर माता-पिता का कलेजा फट गया। वहीं हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच चुका है।

ये भी पढ़ें

Jodhpur Crime: दोस्त संग श्मशान में छिपा था हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर, 3 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस मिले

Also Read
View All
Cheetah Corridor : रणथम्भौर से मुकुंदरा तक बनेगा चीता कॉरिडोर, राजस्थान में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में आएगा बड़ा बूम

Unique Love Story: प्यार ने तोड़ी सरहदों की दीवार, राजस्थान का दुल्हा वियतनाम से लाएगा दुल्हनिया; ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

राजस्थान में अनोखी घटना, बारात की बस में घमासान, सीट पर बैठने के लिए बाराती ने कर दिया बाराती का मर्डर, दूल्हा बोला…

Indian Railways: जयपुर से इस शहर के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग, चले तो हजारों यात्रियों को मिले लाभ

सूदखोरों से परेशान युवक ने जयपुर में की आत्महत्या, मोबाइल में मिला दो महीने पुराना सुसाइड नोट

अगली खबर