Ranthambore National Park: रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के जोन तीन में एक निजी कंपनी की ओर से डॉक्यूमेंट्री शूटिंग के लिए निर्धारित पर्यटन ट्रैक से हटकर जिप्सी को जंगल में झाड़ियों में काफी अंदर तक उतार दिया।
Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के जोन तीन में एक निजी कंपनी की ओर से डॉक्यूमेंट्री शूटिंग के लिए निर्धारित पर्यटन ट्रैक से हटकर जिप्सी को जंगल में झाड़ियों में काफी अंदर तक उतार दिया। वन विभाग ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है।
विभाग के अनुसार नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार टाइगर सफारी के दौरान बाघ या बाघिन से सफारी वाहन की कम से कम दूरी 20 से 25 फीट होनी चाहिए। लेकिन सफारी के दौरान इस गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है।
वन्यजीव विशेषज्ञों की मानें तो सफारी केे दौरान अत्यधिक नजदीक पर्यटन वाहन को ले जाने से बाघ बाघिन के उत्तेजित होने की आशंका रहती है। पूर्व में जोन एक में बाघिन सुल्ताना ने एक कैंटर के साथ दौड़ लगाना शुरू कर दिया था। वहीं एक बार सुल्ताना जोन एक में भ्रमण पर गई जिप्सी के पीछे लगी स्टेपनी पर अपने पंजे रख दिए थे।
अभी इस बारे में शिकायत नहीं मिली है। सफारी के दौरान निर्धारित ट्रैक से पर्यटन वाहन को उतारना प्रतिबंधित है। यदि ऐसा है तो जानकारी कराकर कार्रवाई की जाएगी।
-अश्वनीप्रताप सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी, आरओपीटी।
यह भी पढ़ें