13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक हादसा, पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की मौत, मचा कोहराम

Dholpur Drowning Incident: राजस्थान के धौलपुर जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां तीन बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Dholpur drowning incident

Dholpur News: धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां तीन बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ​पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

सूचना मिलते ही सरमथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों के शवों को बाहर नि​काला। बच्चों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना पर बसेड़ी विधायक संजय जाटव भी सीएचसी पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

नहाते समय ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक सरमथुरा थाना इलाके में हाईवे के समीप पोखर में आज सुबह पांच बच्चे नहाने गए थे। जहां एक बच्चा गहराई में चला गया। उसे बचाने के चक्कर में उसके दो साथी भी डूब गए। हालांकि, बाकी दो बच्चे घबराकर पोखर से बाहर आ गए। उन्होंने इस बारे में आसपास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, तब तक तीनों बच्चों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: आधी रात घर में घुसकर महिला से जबरदस्ती करने लगा सरकारी टीचर, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा

मृतक बच्चों की हुई पहचान

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को पोखर से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान प्रियांशु, हिमांशु और अरुण निवासी सेढ़ पाड़ा के रूप में हुई है। मरने वाले तीनों बच्चों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


यह भी पढ़ें

पहलगाम अटैक के बाद आपत्तिजनक पोस्ट, मच गया हड़कंप