CG News: 165वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बोडनगुड़ा और बेदरे इलाके में अभियान चलाया।
CG News: सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में सक्रिय जगरगुण्डा एरिया कमेटी के चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी नक्सली 29 जून 2025 को कैप बेदरे के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की साजिश में शामिल थे।
जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 23 जुलाई को जगरगुंडा थाना व 165वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बोडनगुड़ा और बेदरे इलाके में अभियान चलाया, जहां से चार नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नक्सलियों में तामु जोगा, पुनेम बुधरा, मड़कम भीमा और मिड़ियम आयतु शामिल हैं, जो सभी मिलिशिया सदस्य हैं और ग्राम बोडनगुड़ा, बेदरे (जिला सुकमा) के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक टिफिन बम भी बरामद किया है।
CG News: पुलिस ने आरोपियों को विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की तलाश में क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान जारी है।