टॉलीवुड

ऐश्वर्या से तलाक के बाद दामाद धनुष नहीं भूले रजनीकांत का बर्थडे, ऐसे लुटाया प्यार

Dhanush Birthday Wishes Rajinikanth: रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष का तलाक हो चुका है। ऐसे में अपने एक्स ससुर के लिए धनुष का प्यार कम नहीं हुआ है। उन्होंने उनके 75वें जन्मदिन पर पोस्ट शेयर किया है। जिसे पढ़कर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

2 min read
Dec 12, 2025
रजनीकांत को एक्स दामाद धनुष ने किया बर्थडे विश

Rajinikanth 75th Birthday: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाले 'थलाइवा' अपनी एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन सीन्स से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। एक्टर के जन्मदिन पर इंडस्ट्री के कई सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच, एक सुपरस्टार का पोस्ट सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है और वह कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष हैं।

ये भी पढ़ें

धर्मेंद्र ने अमित शाह को लिखा था लेटर, जताई थी हेमा मालिनी को लेकर ये चिंता

धनुष ने किया ससुर रजनीकांत को बर्थडे विश (Rajinikanth 75th Birthday)

फिल्म 'तेरे इश्क में' फेम धनुष ने 'थलाइवा' यानी रजनीकांत के बर्थडे पर पोस्ट शेयर कर उन्हें प्यार भरी बधाई दी है। उन्होंने 'एक्स' (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक छोटा, लेकिन प्यारा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बस इतना लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा।" इसके साथ ही धनुष ने पोस्ट में कई प्यार भरे इमोजी भी शेयर किए हैं।

धनुष का पोस्ट फैंस को आया पसंद (Rajinikanth 75th Birthday Wishes Dhanush)

धनुष का यह पोस्ट रजनीकांत के फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है। बता दें कि धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या का साल 2024 में तलाक हो गया था, जिसके बावजूद धनुष ने अपने एक्स ससुर को बर्थडे विश किया। धनुष के अलावा, साउथ स्टार एसजे सूर्या ने भी 'थलाइवा' के जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उन्हें प्यार दिया है।

एसजे सूर्या ने भी किया रजनीकांत को विश

एक्टर ने पोस्ट में लिखा, "हमारे थलाइवर, महान सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।" एसजे सूर्या ने जन्मदिन विश करते हुए रजनीकांत से जुड़ा एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनके अब तक के यादगार किरदार दिखाई दे रहे हैं। 2 मिनट 39 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें

ईशा देओल ने सौतेली मां प्रकाश कौर, भाई सनी-बॉबी पर लुटाया प्यार, धर्मेंद्र की प्रेयर मीट के बाद किया ये वीडियो शेयर

Published on:
12 Dec 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर