टोंक

Rajasthan: महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे ऐसा काम, रातभर कार सवार युवकों के पीछे दौड़ती रही पुलिस, दो गिरफ्तार

Tonk News: रातभर पुलिस के तीन वाहनों में सवार अलग-अलग टीमें संपूर्ण शहर में काले कलर की थार कार की तलाश में दौड़ती रही।

less than 1 minute read
Sep 15, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर- पत्रिका

टोंक। महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी अथवा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए काले कलर की कार में सवार युवकों को दबोचने के लिए मालपुरा थाना पुलिस रात भर तलाश में दौड़ती रही। रविवार अल सुबह पुलिस के गश्ती दल ने आदर्श नगर से कार को जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

थाना अधिकारी चेनाराम बेडा ने बताया कि रात साढे 11 बजे औद्योगिक क्षेत्र से सूचना मिली कि एक काले कलर की कार में सवार युवक धर्मकांटे के बाहर खड़े हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक वह युवक वहां से भाग छूटे। कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखे गए तो सूचना की पुष्टि हुई। इसके बाद कांटे पर काम करने वाले कार्मिक की ओर से बताए गए कार नंबर के आधार पर तलाश शुरू की।

ये भी पढ़ें

RAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 222 आरएएस के तबादले, 11 अफसरों को सौंपा अतिरिक्त चार्ज, देखें लिस्ट

रातभर कार सवार युवकों को तलाशती रही पुलिस

रातभर पुलिस के तीन वाहनों में सवार अलग-अलग टीमें संपूर्ण शहर में काले कलर की थार कार की तलाश में दौड़ती रही। रविवार अल सवेरे एक बार फिर वही थार कार तेज गति से अरिहंत धर्म कांटे के सामने से गुजरी। वहां बैठे एक युवक को कार सवार युवकों ने धमकाने का प्रयास किया तथा कार में बैठाकर कुछ दूरी पर ले जाकर उसे छोड़ फरार हो गए। पुलिस टीम ने कार को जब्त कर एक मकान में दबिश दी था आरोपी महेंद्र जाट व राकेश जाट निवासी पथराज कला को गिरतार कर लिया।

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है। उन्होंने कार अपने गांव से परिचित की लेकर आना स्वीकार किया। नशे का शौक पूरा करने के लिए रात्रि में इस प्रकार घूमने व खर्चे के लिए पैसों का प्रबंध करने की जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई, हेड मास्टर-महिला शिक्षक पर लगा आरोप; केस दर्ज

Also Read
View All

अगली खबर