विदिशा

एमपी के इस जिले में 724 करोड़ से बनेगीं 11 चकाचक सड़कें…

mp news: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुशंसा पर सड़कों को मिली स्वीकृति और 724 करोड़ रूपये की राशि...।

less than 1 minute read
Jul 20, 2025
File Photo

mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है। विदिशा जिले में 11 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को मंजूरी मिल गई है और इसके लिए 724.9 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी के अनुसार पूर्व में उनकी ओर से सडक़ों के निर्माण का प्रस्ताव सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास भेजा था। उनकी अनुशंसा पर राशि स्वीकृत की गई है।

ये भी पढ़ें

यूपी के अकबरपुर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की इंदौर में मौत…

इन गांवों तक बनेगी सड़क

11 प्रधानमंत्री ग्राम सड़कें स्वीकृत होने से जिले के एक दर्जन से ज्यादा गांवों को इसका फायदा होगा। स्वीकृत राशि पांझ से किरमची रूसल्ली तक, मेन रोड से रसूलपुर तक, काल भैरव मंदिर से आवास बस्ती तक, ढोलखेड़ी से लेकर हिनौतिया व लश्करपुर रोड से जमालदी तक, भैरोखेड़ी रोड से पिपरहूंटा बस्ती तक, शेरपुर कस्बा रोड से उमरखेड़ी तक, खेजड़ा सुल्तान रोड से आवास बस्ती तक, करारिया लश्करपुर रोड से झाड़ौन बस्ती तक, मुहाना से आवास बस्ती मुहाना तक, काशीराम खेजड़ा से मुडराखेड़ा तक और आदर्श कॉलेज से निमखिरिया करार टपरा तक के कच्चे मार्गों में सड़क बनाई जाएगी।

मुक्तिधामों की मरम्मत होगी..

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी के बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा से जल्द ही अनुमोदन प्राप्त कर सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को खासतौर पर स्कूली बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी शहरी क्षेत्र से लेकर गांवों तक में स्थित मुक्तिधामों की स्थिति का जियो टैग के माध्यम से अवलोकन कराने की बात कही है जिससे कि खराब मुक्तिधामों की मरम्मत कराई जाएगी। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त एवं राज्य वित्त आयोग की राशि से मुक्तिधामों में चबूतरा व टीन शेड दुरुस्त कराने और नवीन अस्थायी संरचना बनाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी के इन दो शहरों के बीच बनेगा नया फोरलेन रोड, जल्द होगा जमीन अधिग्रहण

Published on:
20 Jul 2025 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर