विदेश

Attack: यमन की राजधानी पर अमेरिकी हवाई हमलों में 12 लोगों की मौत, 30 घायल

America attack: यमन की राजधानी सना एक बार फिर अमेरिकी हवाई हमले से दहल उठा। नए अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए और 30 घायल हो गए।

less than 1 minute read
Apr 21, 2025

Attack on Sanaa: यमन की राजधानी सना के फरवाह बाजार पर अमेरिकी हवाई हमले में मृतकों की संख्या 12 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में 30 लोग घायल हुए हैं। हूती नियंत्रित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि सना के व्यस्त शु'उब क्षेत्र के नजदीक स्थित इस बाजार को निशाना बनाया गया। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, जहां टीमें मलबे में फंसे लोगों और घायलों की तलाश कर रही हैं।

सना और आसपास के क्षेत्रों पर हमले

हूती मीडिया के अनुसार, यह हमला रविवार को सना और उसके आसपास के इलाकों पर हुए व्यापक अमेरिकी हवाई हमलों का हिस्सा था। स्थानीय हूती स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह हमला गुरुवार देर रात पश्चिमी यमन के रास ईसा ईंधन बंदरगाह पर हुए घातक अमेरिकी हमले के कुछ दिन बाद हुआ, जिसमें 80 लोग मारे गए, 170 घायल हुए, और ईंधन भंडारण स्थलों को भारी नुकसान पहुंचा, जिससे लाल सागर में ईंधन रिसाव हुआ।

15 मार्च से बढ़ा तनाव

हूती समूह और अमेरिकी सेना के बीच तनाव 15 मार्च से बढ़ गया, जब अमेरिका ने हूती ठिकानों पर हवाई हमले फिर से शुरू किए। इन हमलों का उद्देश्य हूती लड़ाकों को लाल सागर में इजरायल और अमेरिकी जहाजों पर हमले से रोकना था। उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा रखने वाले हूती समूह का कहना है कि उनके हमले इजरायल पर दबाव डालने के लिए हैं, ताकि वह गाजा पर हमले रोके और फिलीस्तीनियों के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की अनुमति दे।

Also Read
View All

अगली खबर