विदेश

भारत के लाल का कमाल, शुभांशु शुक्ला चुने गए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के प्राइम एस्ट्रोनॉट 

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं।

2 min read
Shubhanshu Shukla

Shubhanshu Shukla: भारत के फाइटर पायलट और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कमाल कर दिया है। उन्होंने अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन करते हुए देश की धाक अमेरिका के सामने जमा दी है। दरअसल शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) के प्राइम अंतरिक्ष यात्रिय़ों में चुना गया है। भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि शुभांशु के अलावा ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर को भी मिशन के लिए बैकअप के रूप में चुना गया है। अब ये दोनों अंतरिक्ष यात्री अगस्त के पहले हफ्ते में ही अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

बने स्पेस में जाने वाले 5वें भारतीय अंतरिक्ष यात्री

शुभांशु शुक्ला ने इस उपलब्धि के साथ भारत के नाम एक और रिकॉर्ड बना दिया। वो ये कि शुभांशु शुक्ला अब अंतरिक्ष में जाने वाले 5वें भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री बने हैं। और स्पेस स्टेशन के लिए जाने वाले शुभांशु भारतीय मूल के दूसरे शख्स हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में जाने के लिए शुभांशु को भारत-अमेरिका सहयोगात्मक मिशन यानी Indo-US Space Mission के तहत चुना गया है।

भारत अमेरिका स्पेस सहयोग मिशन के तहत चुने गए

ISRO ने बताया कि इस मिशन के लिए 4 गगनयात्रियों का पहले चयन हुआ था फिर उसमें से शुभांशु को चुना गया है। गगनयात्रियों को मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र यानी HSFC ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS के Axiom Mission- 4 के लिए अमेरिका स्थित इसके Axiom Space के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौता यानी SFA किया है।

Also Read
View All

अगली खबर