Israel-Iran War: इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच इज़रायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को धमकी दी है। क्या कहा इज़रायली रक्षा मंत्री ने? आइए जानते हैं।
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहे युद्ध का आज चौथा दिन है। अब तक इस युद्ध की वजह से ईरान में 224 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1481 लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर ईरान के हमलों में अब तक इज़रायल के करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 390 लोग घायल हो गए हैं। इसी तरह युद्ध जारी रहा तो दोनों देशों में मरने वाले और घायल होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जाएगा। इज़रायल ने ज़्यादातर हमले ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य ठिकानों, तेल के डिपो, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और अन्य खुफिया ठिकानों पर किए हैं। वहीं दूसरी ओर ईरान ने ज़्यादातर हमले इज़रायल के नागरिक ठिकानों पर किए गए हैं। ऐसे में इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ (Israel Katz) ने ईरान को धमकी दी है।
इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने ईरान की लीडरशिप को धमकी देते हुए कहा है, "अगर ईरान ने फिर से इज़रायली नागरिकों पर फिर से हमला किया, तो इसकी भारी कीमत तेहरानवासियों को चुकानी होगी।"
काट्ज़ ने आगे कहा, "ईरान का अहंकारी तानाशाह अली खामेनेई एक कायर हत्यारा बन गया है जो इज़रायल में नागरिकों पर हमला करवा रहा है, जिससे इज़रायली सेना को हमला जारी करने से रोका जा सके। पर ऐसा होगा नहीं, क्योंकि ख़ामेनेई की गलती की कीमत तेहरान के लोगों को चुकानी होगी।"
काट्ज़ ने यह साफ कर दिया कि इज़रायल, ईरान के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। इज़रायली रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं यह बात साफ करना चाहूंगा कि तेहरान के निवासियों को नुकसान पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं है जैसा कि ईरान का हत्यारा तानाशाह खामेनेई इज़रायल के निवासियों के खिलाफ करता है। तेहरान के निवासियों को तानाशाही की कीमत चुकाने और उन क्षेत्रों से अपने घरों को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जहाँ तेहरान में ईरान के तानाशाह शासन को खत्म करने के लिए उसके बुनियादी सुरक्षा बुनियादी ढांचे पर हमला करना हमारे लिए ज़रूरी है।"
यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: क्या दोनों इंजन एक साथ हुए फेल! इस वजह से क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान?