विदेश

पीएम मोदी जाएंगे तीन देशों के दौरे पर, 15-19 जून तक G7 शिखर सम्मेलन समेत कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिल

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-19 जून तक तीन देशों के दौरे पर रहेंगे।

2 min read
Jun 14, 2025
PM Narendra Modi to visit UK and Maldives (Photo- ANI)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) कल पांच दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना होंगे। 15 से 19 जून तक चलने वाले इस विदेश दौरे के दौरान पीएम मोदी पहले साइप्रस (Cyprus) जाएंगे। वहाँ से पीएम मोदी कनाडा (Canada) जाएंगे। उसके बाद पीएम मोदी क्रोएशिया (Croatia) जाएंगे। पीएम मोदी के इस पांच दिवसीय और तीन देशों के दौरे के बारे में आज ही विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने आधिकारिक जानकारी दी है।

◙ दो दशकों में किसी भारतीय पीएम का पहला साइप्रस दौरा

साइप्रस गणराज्य के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस (Nikos Christodoulides) के निमंत्रण पर पीएम मोदी 15-16 जून को साइप्रस के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। यह दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली यात्रा होगी। साइप्रस की राजधानी निकोसिया (Nicosia) में पीएम मोदी, वहाँ के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों समेत कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। फिर लिमासोल (Limassol) में पीएम मोदी व्यापार जगत के बड़ी शख्शियतों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ के साथ भारत के जुड़ाव को मज़बूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी।


यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: क्या लैंडिंग गियर की जगह खींचे विंग फ्लैप्स! इस चूक से क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान?

◙ कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

अपनी दौरे के दूसरे चरण में पीएम मोदी, कनाडा (Canada) के पीएम मार्क कार्नी (Mark Carney) के निमंत्रण पर G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 16-17 जून को कनाडा के कनानसकीस (Kananaskis) की यात्रा करेंगे। G7 शिखर सम्मेलन में यह पीएम मोदी की लगातार छठी भागीदारी होगी। इस सम्मेलन में पीएम मोदी, G7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित आउटरीच देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से एआई-ऊर्जा संबंध और क्वांटम से संबंधित मुद्दों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।



यह भी पढ़ें- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और कनाडा ने मिलाया हाथ, एक-दूसरे से शेयर करेंगे खुफिया जानकारी

◙ किसी भारतीय पीएम की पहली क्रोएशिया यात्रा

अपने दौरे के अंतिम चरण में, क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच (Andrej Plenković) के निमंत्रण पर, पीएम मोदी 18 जून को क्रोएशिया के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। यह किसी भारतीय पीएम की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान पीएम मोदी, क्रोएशियाई पीएम प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविच (Zoran Milanović) से भी मुलाकात करेंगे। क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने जुड़ाव को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगी।


यह भी पढ़ें- इज़रायली एयरस्ट्राइक्स से ईरान में 78 लोगों की मौत और 320 घायल



Also Read
View All

अगली खबर