
शहीद जवानों की मदद के लिए सहवाग के बाद सामने आया ये नामचीन क्रिकेटर, किया इतनी बड़ी मदद का एेलान
अमरोहा. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत के बाद देशभर से लोग सीआरपीएफ जवानों के परिजनों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आम हो या खास सभी एकजुटता के साथ शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद कर रहे हैं। इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी जुड़ गया है। मोहम्मद शमी ने जांबाज शहीदों को सलाम करते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
न्यूजीलैंड में टेस्ट आैर वनडे सीरिज खेलकर घर लौटे मोहम्मद शमी ने कहा है कि जब हम देश के लिए खेलते हैं, तब हमारी सेना के ये जवान सीमा पर हमारी रक्षा के लिए खड़े रहते हैं। इसलिए अब हमें भी शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम हमेशा उनके साथ रहेंगे। जब भी जरुरत पड़ेगी हम अपने जवानों की मदद के लिए आगे आएंगे। इसी के साथ मोहम्मद शमी ने शहीदों के परिवारों के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का एेलान किया है।
यहां बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहवाग ने भी शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने का ऐलान किया था। वीरेंद्र सहवाग ने ऐलान करते हुए कहा था कि वह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च खुद उठाएंगे।
Published on:
18 Feb 2019 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
