
अमरोहा. जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक देवर द्वारा रिश्तों को शर्मसार करते हुए भाभी से बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि दो वर्ष पहले देवर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने को दिया था। जब वह बेहोश हो गर्इ तो उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी देवर ने उसके दुष्कर्म की वीडियो भी बना ली, जिसके बाद से वह लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उससे रेप कर रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामला अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहां कि रहने वाली महिला पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि दो वर्ष पहले उसके चचेरे देवर ने अकेला पाकर उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी थी, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था। जब वह कोल्ड ड्रिंक पीकर बेहोश हो गर्इ तो देवर ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही उसके किए गए घिनौने कृत्या का वीडियो भी अपने फोन से बना लिया। उसके बाद से आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म कर रहा है।
महिला ने बताया कि उसका पति गाजियाबाद में रहता है। इसलिए आरोपी की हरकत से परेशान होकर वह अपने पति के पास रहने चली गई। पीड़िता का कहना है कि आरोपी गाजियाबाद में भी उसके पीछे पहुंच गया आैर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके दुष्कर्म की वीडियो पति को दिखा दी, जिसका बाद उसका परिवार बर्बाद हो गया। पीड़िता चार माह से अपने मायके में ही रह रही थी, लेकिन आरोपी वहां भी आ गया। वह पीड़िता को पत्नी के रूप में स्वीकारते हुए 21 अगस्त को अपने साथ ले गया।
पीड़िता का आरोप है कि उसने अगले ही दिन संभल में रहने वाले अपने बहनोर्इ आैर मामा को बुला लिया। जहां बंद कमरे में उसके साथ मारपीट की गर्इ। इसके बाद पीड़िता हसनपुर कोतवाली में न्याय की गुहार लगाने पहुंची, लेकिन वहां भी उसकी सुनवार्इ नहीं हुर्इ। अब पीड़िता ने एसपी आॅफिस पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Published on:
28 Aug 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
