अमरोहा

Amroha News: नकली दूध-पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़, छापेमारी में 6 कुंतल नकली दूध और 60 किलो पनीर जब्त, होगी सख्त कार्रवाई

Amroha News: यूपी के अमरोहा में नकली दूध और पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 6 कुंतल नकली दूध और 60 किलो नकली पनीर बरामद किया गया।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
Amroha News: नकली दूध-पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़ | Image Source - Social Media

Fake milk-cheese factory busted in amroha: अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में शुक्रवार को खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली दूध और पनीर बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। छापेमारी के दौरान मौके से 6 कुंतल नकली दूध और 60 किलो नकली पनीर जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी, जानें 10वीं-12वीं की थ्योरी और प्रैक्टिकल डेट्स

फाजलपुर फाटक के पास डेयरी पर मारा गया छापा

खाद्य आयुक्त विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई फाजलपुर फाटक के पास तेवा फैक्ट्री के सामने स्थित एक डेयरी पर की गई। यह डेयरी गांव मोहरका पट्टी निवासी इरफान द्वारा संचालित की जा रही थी।

क्रीम और रिफाइंड भी बरामद, लिए गए नमूने

छापेमारी के दौरान टीम को नकली दूध और पनीर के अलावा क्रीम और रिफाइंड ऑयल भी मिला। खाद्य विभाग की टीम ने सभी संदिग्ध उत्पादों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए। बरामद नकली दूध को मौके पर ही नाले में बहा दिया गया, जबकि नकली पनीर को भी नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं ऐसे मामले

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। गजरौला क्षेत्र में इससे पहले भी नकली दूध और पनीर के निर्माण के मामले सामने आ चुके हैं। विभाग की कई कार्रवाइयों के बावजूद यह अवैध धंधा बार-बार सक्रिय हो जाता है।

अब होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

खाद्य विभाग अब इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।

ये भी पढ़ें

CG News: तेज बहाव में बह गया मजदूर, झारखंड से काम करने आया था… तलाश जारी

Also Read
View All

अगली खबर