Accident in Amroha: यूपी के अमरोहा में भात से लौटते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलट गई। हादसे में 20 वर्षीय युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि..
Tragic accident in Amroha: अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भात देकर लौट रहे लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। इस हादसे में एक 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव चक कुदैना निवासी लोग रहरा क्षेत्र के मलकपुर गांव में एक रिश्तेदारी में भात देने गए थे। लौटते समय जैसे ही उनका वाहन भावली गांव के पास नदी पुल के नजदीक पहुंचा, ट्रॉली का चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रॉली खाली नदी में पलट गई।
हादसे में चक कुदैना निवासी राम सिंह उर्फ मस्ता की 20 वर्षीय बेटी माया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रॉली में सवार संतोष, अर्चना, दया, प्रीति समेत छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रहरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।