
सप्ताह भर से एटीएम खराब, पैसों के लिए उपभोक्ता हो रहे परेशान
अनूपपुर/बदरा। कोयलांचल नगरी बदरा क्षेत्र में हजारों की संख्या में कॉलरी श्रमिक व आमजन निवास करते हैं। बैंकिंग ग्राहकों की सुविधा के लिए बदरा में एसबीआई शाखा की मात्र एक एटीएम लगाया गया है। बदरा बस स्टैंड के पास मेन रोड एनएच 43 पर स्थित यह एटीएम पिछले सप्ताहभर से खराब पड़ा हुआ है। इसकी सुधार करने अबतक तकनीकि शाखा से कोई भी कर्मचारी नहीं आए हैं। जबकि खुद बैंकिंग अधिकारी ेदेखने एटीएम बूथ पहुंचे हैं। बताया जाता है कि एटीएम का गेट तो खुला है, लेकिन एटीएम मशीन खराब है। एटीएम की स्क्रीन पर कुछ भी नहीं आ रहा है। जिससे यहां की जनता पैसा निकालने के लिए एटीएम आती तो जरूर है, लेकिन खाली हाथ वापस लौट रही है।
7 किमी दूर कोतमा जाना पड़ता है
परेशान नगरवासी राजकुमार शर्मा, रवि भारती, ओम प्रकाश तिवारी, राजेश तिवारी का कहना है कि हजारों लोगों की सुविधा में लगी एटीएम बूथ उपभोक्ताओं के किसी काम का नहीं है। आए दिन इनमें तकनीकि खराबी आती रहती है। इससे ग्राहकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी खराबी के कारण यहां के लोगों को 7 किलोमीटर दूर कोतमा जाना पड़ेगा, तभी पैसे की निकासी सम्भव हो सकेगी। लोगों ने कहा कि बैंक प्रबंधन को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि आम लोगों की परेशानियां दूर हो सके। एटीएम से पैसा नहीं निकलने के चलते आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। कई प्रकार के जरूरी कामकाज नहीं हो पाते हैं। यह भी पढ़ें-कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
Published on:
17 Jun 2019 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
