
भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
अनूपपुर। रविवार 9 जून को भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद रोशन वारसी निवासी वार्ड क्रमांक 9 इस्लामंगज को उनके मोबाईल फोन पर अश्लील गालियंा देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की शिकायत 42 वर्षीय रोशन वारसी पिता स्व. मो. हुसैन के द्वारा थाना कोतमा में दर्ज कराई गई, जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि कालर आईडी में उक्त नम्बर मुख्तार अशरफी के नाम दर्ज है। मामले को लेकर पुलिस ने सायबर की मदद लेते हुए आरोपी की पहचान एंव तलाश में जुट गई है।
कोतमा में नहीं दिखने की धमकी दी
बताया जाता है कि भाजपा नेता रोशन वारसी के मोबाईल फोन पर 9 जून की शाम को 9098388759 नम्बर से फोन करके गालियों की बौछार करते हुए 2 से 3 दिनों के अन्दर कोतमा क्षेत्र में दिखने पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी के बाद पूर्व पार्षद एवं उनका परिवार डरा सहमा है। परिवार के लोगों ने कहा कि पुलिस को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आरोपी का पता लग सके। धमकी के बाद उसे सभी लोग डरे हुए हैं। इधर इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भी रोष है। पुलिस शीघ्र आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। यह भी पढ़ें-काल के गाल से निकाल लाता है शनि, किस राशि का शनि आपके कुंडली में है जानिए
Published on:
11 Jun 2019 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
