
कार पर चढ़ी बस, चीखने लगे कार सवार, मौके से फरार हो गया चालक
अनूपपुर/अमरकंटक। थानांतर्गत कबीर चबूतरा के पास रविवार 21 जुलाई की दोपहर 3 बजे डिंडोरी से अमरकंटक होते हुए गौरेला पेंड्रा रोड जाने वाली राम-राम चिरी बस ने सामने से आ रही कार को जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें बस का अगला हिस्सा कार के अगले हिस्से(बोनेट) पर चढ़ गया। बस के कार पर चढ़ते देखकर कार सवार दहशत के मारे चिल्लाने लगे। इस घटना में कार चालक सहित सवार अन्य पांच सदस्य बाल बाल बच गए। सभी सदस्यों को हल्की चोंटे आई, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बस डिंडौरी से पेंड्रा रोड जा रही थी
घटना के दौरान बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि बस क्रमंाक सीजी 10 1445 डिंडौरी से पेंड्रा रोड जा रही थी। तभी कबीर चबूतरा के पास बने नाका पर अमरकंटक से बिलासपुर जा रही कार क्रमंाक सीजी 10 एएम 4403 को सामने से ठोकर मार दी। घटना की खबर मिलने पर पवन तिवारी स्थानीय व्यक्ति ने अपनी वाहन लेकर घटना स्थल पर पहुंच घायलो को स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में पहुंचाया। कार में सवार सभी बिलासपुर के रहने वाले बताए जा रहे है। कार चालक के सिर पर ज्यादा चोंटे आई है, जबकि एक बच्ची के गाल पर गहरा जख्म बन गया। यह भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा: 660 मेगावाट की नई इकाई से दूर होगी बिजली की समस्या
Published on:
22 Jul 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
