31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस छोटे से गांव में दूर-दूर से आ रहे तांत्रिक, ये है वजह..

mp news: हर दिन तांत्रिक व नए नए लोगों के गांव में आने से चर्चाओं में आया गांव...।

2 min read
Google source verification
village

mp news: मध्यप्रदेश का एक गांव इन दिनों काफी चर्चाओं में है और इस गांव के चर्चाओं में आने का कारण है इस गांव में दूर-दूर से तांत्रिक और लोगों का पहुंचना। ये गांव है अनूपपुर जिले का रेउला और यहां तांत्रिकों और लोगों के दूर-दूर से पहुंचने का कारण है गांव में खिलने वाला पलाश का फूल। पलाश के इसी फूल को लेने के लिए दूर-दूर से तांत्रिक और लोग लेने के लिए गांव पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ तांत्रिक तो पलाश के पेड़ के नीचे तंत्र क्रियाएं भी रात में कर रहे हैं।

अनूपपुर जिले के रेउला गांव में इन दिनों हर रोड बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोग पहुंच रहे हैं। कई तांत्रिक भी गांव में आ रहे हैं और हर किसी को सफेद पलाश के फूल की तलाश है। गांव के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि रोजाना गांव में नए नए लोग आते हैं जिनमें तांत्रिक भी शामिल हैं। हर कोई आकर गांव में खिलने वाले सफेद पलाश के फूल के बारे में पूछते हैं। इतना ही नहीं गांव में जिस जगह सफेद पलाश के फूल का पेड़ है उसके नीचे रोजाना सुबह पूजा-पाठ की सामग्री भी मिलते है।


यह भी पढ़ें- पति के सामने पत्नी से की शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड, फिर हुआ ये…


गांव के दूसरे लोगों का कहना है कि सफेद पलाश का फूल चमत्कारी माना जाता है और इसलिए तंत्र क्रियाओं में भी इसका उपयोग होता है। कहते हैं कि सफेद पलाश का फूल मां लक्ष्मी की सिद्धि सहित अन्य तांत्रिक क्रियाओं में भी उपयोग होता है। इतना ही नहीं आयुर्वेद में भी इसका बड़ा महत्व है और इसके फूल का तकिया बनाकर रखने से सिर दर्द से राहत मिलती है जबकि पलाश के पेड़ की छाल का उपयोग पीलिया की बीमारी में किया जाता है।


यह भी पढ़ें- एमपी में पति को पीटकर 5 दरिंदों ने महिला से किया गैंगरेप