
श्मशान घाट में चिता पर रखा मुर्दा उठा ले गई पुलिस, रौंगटे खड़े कर देगी वजह
दरअसल, सूबे के जबलपुर में स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजन शव लेकर अनुपपुर स्थित अपने घर लौट आए थे। यहां अंतिम संस्कार की की तैयारी करके शव को श्मशान ले जाया गया। लेकिन, जब यहां परिजन ने मृतक के कपड़े उतारे तो उनके होश उड़ गए। किडनी के ऊपरी हिस्से हिस्से का पेट सिला हुआ था, जबकि मृतक का बीमारी के दौरान कोई ऑपरेशन हुआ ही नहीं था।
परिजनों ने अस्पताल पर किडनी चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला संज्ञान में आने के बाद श्मशान पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए शव उठाकर अपने साथ दोबारा अस्पताल ले गई है। यहां शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की पड़ताल की जा रही है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी लगते ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रामलाल रौतल भी तुरंत अस्पताल पहुंच गए।
'लाखों का बिल थमाया और अगले दिन मृत घोषित कर दिया'
बताया जा रहा है कि, अनूपपुर जिले की चचाई बस्ती में रहने वाले 23 वर्षीय महेंद्र सिंह 13 जुलाई को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। सड़क हादसे में सिर पर गंभीर चोटें आने से इलाज के दौरान उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज से 14 जुलाई को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। लेकिन मेडिकल कॉलेज के पास एक दलाल गुमराह करते हुए इलाज के लिए शंकर नगर कटनी रोड स्थित संस्कारधानी अस्पताल ले गया, जहां तीन दिन इलाज करने के बाद घायल युवक के परिजन को लाखों का बिल थमा दिया। परिजन का आरोप है कि, रुपए जमा करने से पहले तक चिकित्सकों द्वारा हालत में सुदार आने का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन 18 जुलाई को 11.45 बजे रात को अचानक अस्पताल के चिकित्सकों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
महेंद्र की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर अनूपपुर स्थित घर लौट आए, जहां अंतिम संस्कार के लिए मृतक के कपड़े उतारे गए तो उसके पेट पर लगभग 24 टांके लगे नजर आए। इस तरह टांके लगे होने से परिजन को किडनी चोरी का संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
कल होगा अंतिम संस्कार
मामले की शिकायत दर्जहोने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गए। फिलहाल, पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब महेंद्र का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।
Published on:
19 Jul 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
