
सुप्रिया तिवारी मौत मामला : रेलवे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निकला कैंडल मार्च, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनुपपुर शहर के बिजुरी नगर इलाके में शुक्रवार शाम को सुप्रिया तिवारी की मौत पर न्यायिक जांच की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में शहर वासियों ने कैंडल मार्च निकालते हुए थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
ज्ञापन में कही गई ये बात
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया गया कि, बिजुरी निवासी सुप्रिया तिवारी, पिता राम किशोर तिवारी 22 वर्ष जो कि 2 मार्च को अहमदाबाद से भोपाल के लिए सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही थी। जहां रात में उसकी फोन पर बातचीत उसके परिजन से हुई थी, जिसमें उसने ट्रेन यात्रा का जिक्र किया था और सकुशल घर पहुंचने की बात कही थी। लेकिन, अगली सुबह उसका शव दाहोद रेलवे स्टेशन के नजदीक संदिग्ध अवस्था में मिला था।। मामले की न्यायिक जांच करते हुए दोषियों और रेलवे प्रबंधन की लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकालने के साथ साथ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
हनुमान मंदिर से थाने तक निकाला कैंडल मार्च
सुप्रिया हत्याकांड मामले को लेकर अब तक परिजन खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह से गुहार लगा चुके हैं। इसके साथ ही, सांसद हिमाद्री सिंह के द्वारा गृहमंत्री को पत्र लिखते हुए इसकी जांच कराए जाने की मांग की गई। लेकिन अब तक इस मामले पर कोई कार्रवाई न होने से शहरवासियों में आक्रोश है। इसी के चलते लोगों ने हनुमान मंदिर चौक पर एकत्रित होकर सुप्रिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद थाने तक कैंडल मार्च लेकर पहुंचे और थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
यात्री सुरक्षा को लेकर परिजन ने उठाए सवाल
सुप्रिया के परिजन मामले को लेकर रेल यात्रा के दौरान यात्री सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि, एसी कोच में दरवाजे बंद रहते हैं ऐसे में ये संभावना तो बिल्कुल भी नहीं कि, वो धक्का लगने से गिरी होगी।
Published on:
13 Mar 2021 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
