
बीमारी से तंग महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत बीमारी से परेशान एक महिला ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस मर्ग प्रकरण कायम कर मामले की कर रही जांच
राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत गांव सोनहरा में रविवार 14 जुलाई की सुबह 8.30 बजे बीमारी से तंग आकर 43 वर्षीय महिला जानकी बाई साकेत पति रामजी साकेत ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहां महिला की तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने उपचार के लिए राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरो ने महिला की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के एकाध घंटे के भीतर ही सुबह 11 बजे के आसपास मौत हो गई।
परिजनों द्वारा उपचार तो कराया गया लेकिन सुधार नहीं हुआ था
अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार महिला पिछले 2-3 माह से पेट सम्बंधी बीमारी से ग्रसित थी। परिजनों द्वारा उपचार तो कराया गया लेकिन सुधार नहीं हुआ था। यह भी पढ़ें-पत्नी से मांफी मांगते ही छलके आंसू, सालों से थे अलग, कहा अब बच्चों को मिलेगा सहारा
Published on:
15 Jul 2019 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
