22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO में युवक बोला- ‘इसे कायरता नहीं, मैरी मजबूरी समझना’ और उठा लिया खौफनाक कदम

youth committ suicide : कर्ज से परेशान युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वो कहता दिख रहा है कि 'इसे मेरी कायरता नहीं, मजबूरी समझना।'

2 min read
Google source verification
attampt sucide

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या ( Attampt Sucide ) करने का हैरान करे देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला शख्स खुद पर कर्ज ( Loan ) के बोझ से परेशान था। खास बात ये है कि आत्महत्या करन से पहले मृतक ने एक वीडियो ( Video ) भी बनाया। जिसमें उसने अपने इस फैसले को 'कायरता नहीं, मजबूरी' बताया है। वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि 'इसे कायरता नहीं बल्कि मेरी मज़बूरी समझे। मेरे पास अब कोई चारा नहीं बचा है।' इसके अलावा युवक ने एक सुसाइड नोट ( sucide note ) भी छोड़ा है।

बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार शाम की है। मृतक का नाम 33 वर्षीय अंकित पिता अशोक गर्ग है। उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। घटना के बाद उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में उसे भोपाल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। अंकित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि युवक पर करीब 45 लाख रुपए का कर्ज हो गया था, जिसका वह हर महीने ब्याज दे देकर थक चुका था।

यह भी पढ़ें- 5वीं क्लास की बच्ची ने लगाई फांसी, मां से कर रही थी इस बात की जिद, माता-पिता ध्यान दें

वीडियो में बोला- इसे कायरता नहीं मजबूरी समझे

खुदकुशी से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वो कहता दिखाई दे रहा है कि 'मैं जो भी कदम उठा रहा हूं वो अपनी खुशी से उठा रहा हूं। मैं परेशान हूं, मेरे पास कोई रास्ता नहीं था। कृपया पुलिस प्रशासन किसी को भी परेशान न करें। मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों को परेशान न करें और इसको मेरी कायरता नहीं, बल्कि मेरी मज़बूरी समझें।'

यह भी पढ़ें- 'मैं सचिवालय से बोल रहा हूं, 24 घंटे में पीएम मुद्रा लोन पास कर दूंगा!', ठगी का ये तरीका कर देगा हैरान

मामाओं को बताया जिम्मेदार

हालांकि, युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने मामाओं को बताया है। अंकित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके दोनों मामा ने उसे जबरदस्ती महावीर कॉलोनी में मकान खरीदने को मजबूर किया था, जिसके चलते वो कर्ज के फैर में आ गया। सुसाइड नोट में अंकित ने उन लोगों का भी जिक्र किया, जिस-जिस से उसने कर्ज लिया था। उसने सुसाइड नोट में समाज सेवियों से मां को पुरानी दुकान और मकान दिलवाने की विनती की है।