
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या ( Attampt Sucide ) करने का हैरान करे देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला शख्स खुद पर कर्ज ( Loan ) के बोझ से परेशान था। खास बात ये है कि आत्महत्या करन से पहले मृतक ने एक वीडियो ( Video ) भी बनाया। जिसमें उसने अपने इस फैसले को 'कायरता नहीं, मजबूरी' बताया है। वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि 'इसे कायरता नहीं बल्कि मेरी मज़बूरी समझे। मेरे पास अब कोई चारा नहीं बचा है।' इसके अलावा युवक ने एक सुसाइड नोट ( sucide note ) भी छोड़ा है।
बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार शाम की है। मृतक का नाम 33 वर्षीय अंकित पिता अशोक गर्ग है। उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। घटना के बाद उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में उसे भोपाल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। अंकित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि युवक पर करीब 45 लाख रुपए का कर्ज हो गया था, जिसका वह हर महीने ब्याज दे देकर थक चुका था।
खुदकुशी से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वो कहता दिखाई दे रहा है कि 'मैं जो भी कदम उठा रहा हूं वो अपनी खुशी से उठा रहा हूं। मैं परेशान हूं, मेरे पास कोई रास्ता नहीं था। कृपया पुलिस प्रशासन किसी को भी परेशान न करें। मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों को परेशान न करें और इसको मेरी कायरता नहीं, बल्कि मेरी मज़बूरी समझें।'
हालांकि, युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने मामाओं को बताया है। अंकित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके दोनों मामा ने उसे जबरदस्ती महावीर कॉलोनी में मकान खरीदने को मजबूर किया था, जिसके चलते वो कर्ज के फैर में आ गया। सुसाइड नोट में अंकित ने उन लोगों का भी जिक्र किया, जिस-जिस से उसने कर्ज लिया था। उसने सुसाइड नोट में समाज सेवियों से मां को पुरानी दुकान और मकान दिलवाने की विनती की है।
Published on:
24 May 2024 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
