
चलती बस में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, बस लेकर ड्राइवर सीधे पहुंचा अस्पताल, अब हो रही तारीफ
अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक बस ड्राइवर की दरियादिली देखने को मिली है। दरअसल, शहर में बुधवार की सुबह बस में यात्रा कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। इस संबंध में जैसे ही बस चालक को सूचना मिली, तो उसने बिना देर किये बस में बैठे अन्य यात्रियों के साथ बस को सीधे लेकर जिला अस्पताल के गेट पर पहुंच गया। खास बात ये रही कि, अस्पताल पहुंचते ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।
हता दें कि, मामला बुधवार की सुबह 10 बजे का है। म्याना से अशोकनगर आ रही बस में महिला यात्री लक्ष्मी सेन रुसल्ला बुजुर्ग गांव से बैठी थी। महिला अपनी जांच कराने के लिए अशोकनगर पति और सास के साथ अस्पताल की तरफ ही जा रही थी। बताया जा रहा है कि, बस में चढ़ते समय महिला को प्रसव पीड़ा से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं थी। लेकिन जैसे ही बस सारसखेडी गांव के पास पहुंची तो महिला को अचानक ही प्रसव पीड़ा का तेज दर्द शुरु हो गया।
अब हो रही ड्राइवर की तारीफ
मामले की सूचना जैसे ही बस स्टाफ को लगी तो ड्राइवर और कंडक्टर ने अन्य बस यात्रियों से कहा कि, 'क्योंकि ये महिा के साथ इमरजेंसी की स्थिति है तो बस को बीच में कही नहीं रोका जाएगा। सबसे पहले महिला को जिला अस्पताल छोड़ेंगे, फिर अन्य यात्रियों को उनके बस स्टॉप पर छोड़ेंगे।' इसके बाद चालक सीधा सवारियों से भरी बस को जिला अस्पताल लेकर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि, महिला के जिला अस्पताल पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इधर, अब मां और बेटी दोनों स्वस्थ और सकुशल हैं तो वहीं बस यात्रियों समेत पूरा अस्पताल ड्राइवर द्वारा लिए गए तत्काल फैसले की तारीफ कर रहा है।
हंगामें के बीच पेश हुआ मध्यप्रदेश सरकार का बजट, लोगों में दिखा उत्साह, देखें वीडियो
Published on:
09 Mar 2022 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
