
mp news: मध्यप्रदेश में बीते दिनों भारतीय सेना को लेकर बीजेपी नेताओं के विवादित बयान सामने आने के बाद अब सरकार के मंत्री व भाजपा नेता इसे लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या मध्यप्रदेश के अशोकनगर से सामने आया है यहां मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला जब समीक्षा बैठक लेकर निकले तो मीडिया ने उनसे सेना को लेकर सवाल पूछा तो वो बिना कोई जवाब दिए तुरंत निकल गए।
देखें वीडियो-
प्रदेश सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री हैं। रविवार को मंत्री राकेश शुक्ला ने अशोकनगर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के मीडिया से मंत्री बात कर रहे थे इसी दौरान मीडियाकर्मियों ने सेना को लेकर सवाल पूछा वो बिना जबाव दिए तुरंत वहां से चल दिए। जल्दबाजी में मंत्री राकेश शुक्ला ये भी भूल गए कि उनके कुर्ते पर मीडिया का कॉलर माइक लगा हुआ है। कॉलर माइक लगाकर जब मंत्री जाने लगे तो मीडिया ने माइक माइक चिल्लाया तो मंत्री रूके और माइक निकालकर दिया और निकल गए।
इससे पहले समीक्षा बैठक में मंत्री राकेश शुक्ला ने जिले की पेयजल व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। इसके साथ जिले की महत्वपूर्ण राजघाट जल परियोजना को जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं। अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई है और मंत्री ने जरूरी निर्देश दिए हैं।
Updated on:
18 May 2025 07:33 pm
Published on:
18 May 2025 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
