
सियोल। दक्षिण कोरिया (South Korea) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,526 हो गई है। कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन के बाद दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। दक्षिण कोरिया में 17 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।
26 मामले पड़ोसी नार्थ ग्योंगसांग प्रांत में सामने आए
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (केसीडीसी) ने रविवार को 376 मामलों की सूचना दी, जिसमें से 333 मामले डायगू में सामने आए हैं। डायगू, दक्षिण कोरिया में प्रकोप का केंद्र है और 26 मामले पड़ोसी नार्थ ग्योंगसांग प्रांत में सामने आए हैं।
पुष्ट मामलों की संख्या में वृद्धि होने के आसार
केसीडीसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में आने वाले दिनों में पुष्ट मामलों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। ऐसा स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा डायगू के शिनचेओनजी चर्च ऑफ जीसस के 210,000 से अधिक सदस्यों का परीक्षण शुरू कर देने की वजह से है। डायगू के शिनचेओनजी चर्च ऑफ जीजस से ही वायरस तेजी से फैलना शुरू हुआ।
पहला कोरोना वायरस का मामला 20 जनवरी को आया था सामने
स्वास्थ्य अधिकारियों को संदेह है कि देश के आधे से अधिक वायरस के मामले शिनचेनओनजी से जुड़े हैं। यह एक धार्मिक संप्रदाय है। दक्षिण कोरिया ने पुष्टि की कि इसका पहला कोरोना वायरस का मामला 20 जनवरी को सामने आया, जब वुहान की एक चीनी महिला को जांच में वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया।
Updated on:
01 Mar 2020 03:35 pm
Published on:
01 Mar 2020 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
