
इस्लामाबाद। कुलभूषण जाधव के मामले में अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के दबाव में आकर अंततः पाकिस्तान ने सोमवार को जाधव को कांसुलर एक्सेस दे दिया। लेकिन इस बार भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया। इसका खुलासा भारतीय अधिकारी ने जाधव से मुलाकात के बाद की है।
इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया ने कहा है कि कुलभूषण जाधव मुलाकात के दौरान काभी दवाब में दिख रहे थे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने जाधव को झूठ बोलने के लिए मजबूर किया। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने जाधव की मां से भी बात की और इस मामले में जो कुछ भी प्रोग्रेस हुआ उसकी सूचना दी।
भारत सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अपने झूठे आरोपों को स्वीकार करने के लिए जाधव पर दबाव बनाया है। बता दें कि सोमवार को एक सबजेल में पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को जाधव से मिलने दिया।
पाकिस्तान ने फिर से की नापाक हरकत
बता दें कि पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण को पाकिस्तान ने कांसुलर एक्सेस दिया। जिसके बाद भारत की ओर से गौरव अहलूवालिया ने कुलभूषण से बातचीत की। दोनों के बीच करीब ढ़ाई घंटे बातचीत चली।
सोमवार दोपहर 12.30 बजे गौरव अहलूवालिया और कुलभूषण जाधव के बीच मुलाकात शुरू हुई। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत करते हुए मुलाकात की तय जगह में बदलाव कर दिया।
पहले भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया की मीटिंग पाक विदेश मंत्रालय के मुख्य ऑफिस में तय की गई थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे बदल दिया।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराए जाने की पुष्टि की।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
03 Sept 2019 08:37 am
Published on:
02 Sept 2019 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
