भोपालPublished: Mar 28, 2023 11:23:15 am
Sanjana Kumar
Amazing rare sight will be seen in the sky today, without binocular: दरअसल 28 मार्च मंगलवार के दिन सौर मंडल धरती से नजर आएगा। इस दौरान नौ में से पांच ग्रह बिल्कुल एक सीधी रेखा में होंगे। इससे भी मजेदार और रोचक बात यह है कि ये सभी ग्रह हमारी पृथ्वी से साफ तौर पर नजर आएंगे। ये पांच ग्रह बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और यूरेनस हैं, जो 50 डिग्री के एक छोटे से क्षेत्र में मिलेंगे।
Amazing rare sight will be seen in the sky today, without binocular: आप भी आसमान, ग्रह, चांद, सितारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने और उन्हें देखने के लिए उत्सुक रहते हैं, तो यह लेख आपको जरूर पसंद आएगा। क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही अद्भुत आकाशीय नजारे के बारे में जिसे देखने के लिए आप जैसे लोग हमेशा बेसब्री और बेताबी से इंतजार करते हैं।