6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Feng Shui Tips 2023 : हाथी की प्रतिमा लाएगी घर में खुशियां, भर जाएगी सूनी गोद भी

मान्यता है कि फेंग शुई के मुताबिक कुछ चीजों को घर में लाने और सही दिशा में रखने भर से ही आपकी बंद किस्मत के ताले खुल जाते हैं। आपके घर की दहलीज पर खुशियों की खबरों की लाइन लग जाती है। आपकी आर्थिक स्थिति सही हो जाती है और सेहत भी सुधरने लगती है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, फेंगशुई की ऐसी ही बातें, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे...

4 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Dec 26, 2022

feng_shui_tips.jpg

भोपाल। वैसे तो हमारा भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी किस्मत में क्या है और हम किस दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं? लेकिन शास्त्रों में ऐसी कई विधाएं हैं या उपाय हैं, जो हमारे भविष्य को संवारने में हमारी मदद करते हैं। ऐसे ही उपाय चीनी ज्योतिष में भी हैं। वे हैं फेंग शुई के उपाय। मान्यता है कि फेंग शुई के मुताबिक कुछ चीजों को घर में लाने और सही दिशा में रखने भर से ही आपकी बंद किस्मत के ताले खुल जाते हैं। आपके घर की दहलीज पर खुशियों की खबरों की लाइन लग जाती है। आपकी आर्थिक स्थिति सही हो जाती है और सेहत भी सुधरने लगती है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, फेंगशुई की ऐसी ही बातें, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आज हम आपको बताते हैं कि घर या दफ्तर में अगर आप हाथी की छोटी प्रतिमा रखते हैं तो उससे आपको चौंकाने वाले लाभ मिल सकते हैं...

अंक ज्योतिष :अंक 1 से 9 के लिए कैसा रहेगा नया साल 2023, यहां पढ़ें किसे मिलेगा सौभाग्य

ये भी पढ़ें: दूर्वा के ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, कुछ दिन में ही दिखने लगेंगे ये Good Luck Symptoms

गणेश जी की बनी रहती है कृपा
हिन्दु शास्त्रों में हाथी को सफलता और शांति का प्रतीक माना गया है। कहा जाता है कि हाथी की प्रतिमा रखने से सारी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होने लगती हैं। जिस घर में हाथी की मूर्ति होती है, उस घर में रहने वाले सदस्यों पर भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है। अगर आपके कोई संतान नहीं है, तो अपने बेडरूम में हाथी की 2 छोटी प्रतिमाएं रख लें। ईश्वर की कृपा से आपको सूनी गोद जल्द ही भर जाएगी।

ये भी पढ़ें:मां लक्ष्मी की तरह हर पत्नी को करना चाहिए ये एक काम, जागेगा सौभाग्य, बढ़ती रहेंगी खुशियां

ये भी पढ़ें:सोमवार के ये उपाय भगवान शिव को कर देंगे खुश, आप पर हमेशा बनी रहेगी उनकी कृपा

दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। सैलरी आते ही खर्च हो रही है, तो आप नए साल में सूंड उठाए खड़े हाथी की 2 प्रतिमा अपने घर ले आएं। इन दोनों मूर्तियों को अपने घर के मुख्य द्वारों पर लगाया जाना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करेगी। इसके साथ ही परिवार में धन का प्रवाह बढऩे लगेगा। कुल मिलाकर आपकी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: अपनी राशि के हिसाब से पहने ये रत्न, रातों-रात जाग उठेगा सोया भाग्य

ये भी पढ़ें: नए साल में तुलसी का ये एक उपाय बना देगा अमीर, दूर हो जाएगी हर परेशानी

हाथी रखने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप फेंग शुई के मुताबिक घर में हाथी की प्रतिमाएं लाना चाहते हैं, तो आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि काले रंग के हाथी की प्रतिमा कभी न खरीदें। यह रंग शोक और दुख का प्रतीक होता है, जिसे घर में लाने से परिवार के बाकी लोगों पर भी संकट आ सकता है। आप सफेद रंग का हाथी खरीदकर लाएं यह शुभ माना गया है।

ये भी पढ़ें: टपक रहा है नल तो, हो जाएं सावधान, वरना पाई-पाई ले डूबेगा पानी

ये भी पढ़ें: नए साल में घर में ले आएं ये चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

- आप अगर 2 हाथियों का जोड़ा खरीदकर ला रहे हैं तो इस बात को जरूर ध्यान रखें कि वे एक-दूसरे की ओर पीठ करके न खड़े हों। ऐसा करने से घर में कलह और झगड़े का माहौल बनता है। लिहाजा उन्हें हमेशा एक-दूसरे की ओर मुख करके ही खड़ा करना चाहिए। जब भी हाथी की प्रतिमा घर में लाएं तो उन्हें हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: कॅरियर बना देते हैं ये रत्न, बनने लगते हैं बिगड़े काम

ये भी पढ़ें: बेहद कारगर है फेंग्शुई (Feng shui) , घर में जरूर रखें ये चीजें (Feng shui product) लाएंगी खुशहाली