
Love Marriage Remedies 2026 (PC: GEMINI GENERATED)
प्रेम जीवन मानव जीवन का सबसे सुंदर और संवेदनशील पक्ष माना जाता है। जब प्रेम सच्चा होता है, तो व्यक्ति को मानसिक संतुलन, आत्मविश्वास और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। लेकिन कई बार प्रेम संबंधों में बाधाएं आ जाती हैं—कभी परिवार की असहमति, कभी गलतफहमियां, तो कभी ग्रहों की अनुकूलता न होना। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिनसे प्रेम जीवन में सफलता पाई जा सकती है। आइए जानते हैं साल 2026 में प्रेम और प्रेम-विवाह में सफलता के खास उपाय, जो आपकी राह आसान बना सकते हैं।
प्रेम केवल आकर्षण नहीं, बल्कि विश्वास और अपनापन है। जब मन यह स्वीकार कर लेता है कि सामने वाला व्यक्ति “अपना” है, तब जीवन भर साथ निभाने की इच्छा जागती है। लेकिन जब मनपसंद साथी से विवाह में रुकावटें आती हैं, तो व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो जाता है। ऐसे समय में सही उपाय और सकारात्मक ऊर्जा बहुत मददगार साबित होती है।
1. मंत्र जाप से प्रेम-विवाह में सफलता
जनवरी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार से नियमित रूप से
“ॐ लक्ष्मी नारायण नमः”
मंत्र का कम से कम एक माला (108 बार) जाप करें। प्रतिदिन लगभग 6 मिनट का यह जाप प्रेम-विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करता है।
2. शिव-पार्वती को अर्पण करें सुहाग सामग्री
सोमवार के दिन शिव मंदिर में लाल चुनरी, लाल वस्त्र, लाल फूल, मेहंदी, रोली, लाल रिबन और लाल चूड़ियां अर्पित करें। यह उपाय माता पार्वती को प्रसन्न करता है और प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने में सहायक होता है।
3. सोमवार व्रत और विधिवत पूजा
प्रेम विवाह में सफलता के लिए सोमवार का उपवास रखें और शिव-पार्वती की विधिवत पूजा करें। हर सोमवार शिवलिंग पर मौली (कलावा) बांधकर उसे माता पार्वती को अर्पित करें।
4. मनमुटाव दूर करने का उपाय
यदि प्रेमी-प्रेमिका के बीच तनाव चल रहा है, तो गुलाब का एक फूल लेकर रूठे हुए व्यक्ति का नाम मन में लेते हुए उसे भेंट करें। इससे रिश्तों की कड़वाहट कम होती है।
5. रामचरितमानस का पाठ
तुलसी की माला से रामचरितमानस की यह चौपाई 108 बार पढ़ें—
“सुनि सिय सत्य असीस हमारी। पूजिहि मन कामना तुम्हारी॥”
यह पाठ प्रेम जीवन में स्थिरता और विवाह में सफलता दिलाता है।
6. पारिवारिक बाधाओं से मुक्ति के लिए मंत्र
यदि परिवार या रिश्तेदार विवाह में अड़चन डाल रहे हैं, तो
“ॐ लग्नाय नमः”
मंत्र का 1 से 5 माला रोज़ जाप करें। इससे बाधाएं धीरे-धीरे समाप्त होती हैं।
Published on:
30 Dec 2025 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
