
Numerology Number 18: न्यूमरोलॉजी नंबर 18 बदल सकता है आपकी लाइफ (Photo Credit: Virat Kohli FC Twitter, freepik And Patrika Design)
Numerology Number 18 Virat Kohli: न्यूमरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार के अनुसार विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था। अंक ज्योतिष के अनुसार, जब उनकी जन्मतिथि को पूर्ण रूप से जोड़ा जाता है – 5 + 1 + 1 + 1 + 9 + 8 + 8 – तो कुल योग 33 आता है। यह एक मास्टर नंबर है, जिसे 'मास्टर हीलर' और 'मास्टर टीचर' के रूप में जाना जाता है।
यह संख्या दर्शाती है कि व्यक्ति का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों से परे होता है, वह दूसरों के जीवन को दिशा देने और उन्हें ऊपर उठाने के लिए जन्मा है। जब इसे मूल अंक में घटाते हैं तो यह 6 बनता है – जो प्रेम, सेवा, संतुलन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। विराट के नाम का पहला अक्षर ‘V’ भी अंक 6 से संबंधित है, जो उनकी व्यक्तिगत ऊर्जा से मेल खाता है। इसका प्रभाव उन पर लोगों पर दिखता है। ये नंबर जिन लोगों की लाइफ में होगा, उसे इसी तरह प्रभावित करेगा।
कुमार के अनुसार विराट कोहली की जिंदगी में अंक 18 बार-बार उभर कर आता है, जो एक गहरे कंपन का संकेत देता है। उनका जर्सी नंबर 18 है, जो वे अपने करियर की शुरुआत से पहनते आ रहे हैं। वर्ष 2025 में खेले गए IPL का यह 18वां संस्करण था।
इस बार तो टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून 2025 को खेला गया, जिसकी तिथि को जोड़ा जाए – 3 + 6 + 2 + 0 + 2 + 5 – तो कुल योग 18 आता है।
विराट ने उस टूर्नामेंट में कुल 657 रन बनाए, जो भी 6 + 5 + 7 = 18 का योग देता है। इतना ही नहीं, फाइनल का दिन मंगलवार था – जो मंगल ग्रह द्वारा शासित होता है, और मंगल का अंक होता है 9, जो कि 18 का ही एक मूल अंक है।
ये भी पढ़ेंः
अंक 18 को गहराई से देखा जाए तो इसमें दो महत्वपूर्ण संख्याएं छिपी हैं – 1 और 8। अंक 1 नई शुरुआत और स्वतंत्र नेतृत्व का संकेत है, जबकि 8 शक्ति, भौतिक सफलता और कर्म के सिद्धांत से जुड़ा है। जब इन दोनों को जोड़ा जाता है तो यह 9 बनता है – जो समापन, त्याग, और आत्मिक परिपक्वता का प्रतीक है।
विराट के लिए यह दर्शाता है कि वे अपने जीवन में केवल एक फेज को पूर्ण नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक नए और उन्नत अध्याय की ओर अग्रसर हैं, जिसमें शायद उनका योगदान खेल से परे भी हो।
अंक 3, 6 और 9 को अंक ज्योतिष में 'डिवाइन ट्रिनिटी' या ब्रह्मांडीय त्रयी कहा जाता है। अंक 3 रचनात्मकता, उत्साह और प्रेरणा का प्रतीक है। अंक 6 प्रेम, सेवा और पारिवारिक जिम्मेदारियों से जुड़ा है। जबकि 9 त्याग, सार्वभौमिक प्रेम और आत्मिक चेतना का प्रतिनिधित्व करता है।
इन तीनों अंकों का संतुलन एक उच्च स्तर की ऊर्जा और आध्यात्मिक संतुलन को दर्शाता है। विराट की जीवनयात्रा में यह त्रयी स्वाभाविक रूप से देखने को मिलती है – उनके जन्मांक में 6, उनके कर्म और परिस्थितियों में 9, और उनके व्यक्तित्व में 3 की ऊर्जा स्पष्ट रूप से झलकती है।
ये भी पढ़ेंः
अंक ज्योतिष में 18 और 33 को एंजल नंबर माना जाता है। विराट की जिंदगी में इन दोनों अंकों का बार-बार प्रकट होना दर्शाता है कि वे न केवल व्यक्तिगत सफलता के प्रतीक हैं, बल्कि एक सामूहिक चेतना को भी जागृत करने वाले व्यक्तित्व हैं।
अंक शास्त्र के अनुसार हर अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और उस अंक, साथ में उससे जुड़े व्यक्ति पर इसका प्रभाव पड़ता है। अंक ज्योतिष में 18 नंबर को एंजल नंबर माना जाता है, जिसका मूलांक हुआ 9। इसका अर्थ है कि ये नंबर किसी व्यक्ति की लाइफ में बार-बार आ रहा है तो उसके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। यदि आपकी लाइफ में भी ये नंबर आ रहा है तो आपको भी शुभ फल अवश्य मिलेंगे।
न्यूमरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता के अनुसार 18 अंक का मूलांक 9 है, जो मंगल का प्रतिनिधित्व करता है। यह अंक पराक्रम, उत्साह, ऊर्जा, जीत का प्रतीक है। खास बात यह है कि साल 2025 तो वर्ष भी मंगल का है और फाइनल भी 3-6-2025 को हुआ, इस अंक का सबसे करीबी व्यक्ति विराट कोहली थे, जिनका जर्सी नंबर 18, खेल की तारीख 18 अंक, आईपीएल का 18 वां संस्करण सब कुछ विराट कोहली के अनुकूल थे, जिससे सितारों ने उनकी राह आसान करा दी।
Published on:
04 Jun 2025 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
Kitchen Vastu Direction: किचन किस दिशा में होना चाहिए? वास्तु विशेषज्ञ से समझें रसोई से जुड़ी हर बात

