scriptShukra-Mangal yuti impact on all 12 zodiac sign horoscope till a month | एक साथ आए शुक्र और मंगल, जानें आपकी राशि पर कैसा रहेगा venus-mars cunjunction का असर | Patrika News

एक साथ आए शुक्र और मंगल, जानें आपकी राशि पर कैसा रहेगा venus-mars cunjunction का असर

locationभोपालPublished: May 31, 2023 10:38:40 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

Shukra-Mangal yuti impact on all 12 zodiac sign horoscope till a month: उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला का कहना है कि कुछ राशियों के लिए शुक्र का यह गोचर तगड़ा लाभ कराने वाला रहेगा, तो कुछ राशियों के जीवन में परेशानियां बढ़ेंगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में आप भी जानें आपकी राशि पर कैसा असर दिखाएगा शुक्र का यह गोचर...

shukra_and_mangal_yuti_impact_on_your_zodiac_sign.jpg

Shukra-Mangal yuti impact on all 12 zodiac sign horoscope till a month: दैत्यों के गुरु तथा ऐश्वर्य और वैभव के कारक ग्रह शुक्र अपनी राशि बदल ली है। शुक्र ने मंगलवार 30 जून की शाम को 7 बजकर 29 मिनट पर मिथुन राशि छोड़कर कर्क राशि में एंट्री ले ली है। इस राशि में पहले से ही मंगल बैठे हुए हैं। वहीं मंगल इस राशि में आकर उग्र स्वरूप ले लेते हैं। दरअसल यह राशि मंगल की नीच तत्व राशि होती है। इसलिए इस राशि में आकर मंगल के अशुभ परिणाम बढ़ जाते हैं। शुक्र के इस गोचर से एक बेहद अशुभ योग कारको भाव नाशाय योग बन रहा है, वहीं एक बेहद शुभ योग धन योग भी बन रहा है। ऐसे में आपकी जन्म कुंडली में अन्य ग्रहों की स्थिति के अनुसार आपकी राशि पर इसका शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला का कहना है कि कुछ राशियों के लिए शुक्र का यह गोचर तगड़ा लाभ कराने वाला रहेगा, तो कुछ राशियों के जीवन में परेशानियां बढ़ेंगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में आप भी जानें आपकी राशि पर कैसा असर दिखाएगा शुक्र का यह गोचर...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.