
maa Lakshmi
हर कोई चाहता है कि उन पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। उनके पास दुनिया की सब सुविधाएं हो किसी भी चीज की कमी नहीं हो। इसलिए सभी अपने अपने हिसाब से धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहते है। हिंदू धर्म के अनुसार, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना ज्यादा कठीन काम नहीं है। अगर सच्चे मन से मां की आराधना करें वह जल्द ही प्रसन्न हो जाती है। आज आपको कुछ खास उपाय बताने जा रहे है। इन उपाय से धन की देवी को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है।
शुक्रवार के दिन करें मां की विशेष पूजा
वैसे तो हर एक दिन भगवान की पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है लेकिन हिंदू धर्म के अनुसार, माता लक्ष्मी की विशेष पूजा आराधना करने का सबसे अच्छा दिन शुक्रवार का माना जाता है। इस खास दिन पर धन प्राप्ति की कामना से तंत्र शास्त्र में बताए गए कुछ अचूक टोटके कर लेने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देती है।
धन प्राप्ति के कुछ अचूक उपाय.....
- सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप व चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं।
- घर से काम पर निकलते समय थोड़ा-सा मीठा दही खाकर निकलें।
- अगर पति-पत्नी में तनाव रहता है तो शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं।
- अगर आपके काम में अवरोध आ रहा है, तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शक्कर डालें।
- शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा मां को अर्पित करें। ये सब महालक्ष्मी मां को बहुत प्रिय हैं।
- गजलक्ष्मी मां की उपासना करने से संपत्ति और संतान की प्राप्ति होती है।
- वीरलक्ष्मी माता की उपासना सौभाग्य के साथ स्वास्थ्य भी देने वाली होती है।
- महालक्ष्मी को शुक्रवार के दिन गुलाब का इत्र चढ़ाने से रति और कामसुख की प्राप्ति होगी।
- केवड़े का इत्र भी शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी।
- अगर आपके पास पैसे नहीं टिकते हैं तो मां लक्ष्मी की पूजा कपूर जला कर, उसमें रोली डाल दें। अब उस राख को एक लाल कागज में रखकर अपने पर्स में रख लें। इससे धन टिकने लगेगा।
- जो लोग हमेशा नोटों से भरा हुआ पर्स रखना चाहते हैं उन्हें हाथ में एक सुपारी और तांबे का सिक्का लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करना चाहिए। इसके बाद शुक्रवार को इसे अपने पर्स में रख लें। इससे आपकी इच्छा पूरी होगी।
- शुक्रवार के दिन पांच या सात कन्याओं को भोजन कराने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है। इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
Published on:
10 Nov 2020 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
